अधिकांश दुकानें खुली रही , पुलिस से उलझते रहे लोग
अधिकांश दुकानें खुली रही , पुलिस से उलझते रहे लोग
गोड्डा।
कोरोना संक्रमण के चैन को तोड़ने के लिए 34 घंटे के वीकेंड लाकडाउन का रविवार को मिला जुला असर जिले में रहा। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शहर के व्यवसायी व दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा। परिवहन सेवा चालू रहने के कारण सड़कों पर लोगों की आवाजाही बनी रही। पुलिस प्रशासन भी पूर्ण वीकेंड लाकडाउन को लेकर शनिवार शाम से गश्ती करती रही। जहां दुकान खुली पाई गई। वहां कोविड-19 से बचाव के लिए जारी नियम का हवाला देकर दुकानों को बंद करवाया गया। दूसरी ओर कुछ दुकानदार ऐसे भी रहे जिन्होंने अपनी दुकान को खुला रखा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण काल में शहर के व्यवसाई व दुकानदारों ने नियम का पालन किया है। जिसका परिणाम है संक्रमण का दर कम हुआ है। लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नही है। सबसे बड़ी लापरवाही दिख रही है कि अधिकतर लोग न तो मास्क पहन रहे हैं, न शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन व पुलिस के स्तर से लोगों को लगातार नियम पालन करवाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। कुछ मौके पर लोग इसके कारण पुलिस से उलझ भी रहे हैं। दिन रात पिछले तीन माह से लगे हुए है। शहर के महागामा रोड के मुख्य बाजार, भागलपुर रोड, कारगिल चौक, असनबनी चौक, सरकंडा, सब्जी मंडी सहित अन्य जगह पर सभी दुकानें बंद रही। मेला मैदान के आसपास के इलाकों व स्टेट बैंक मेन शाखा के सामने कुछ दुकान खुली रही। वहीं गश्ती पुलिस के आने पर दुकान बंद हो जाती थी। जाते ही दुकान खुल जाती थी। बावजूद शहर के लोगों से कोरोना संक्रमण काल में शासन के नियम का पालन किया है। वही पुलिस व प्रशासन भी लगातार आम लोगों से अपील करती रही है कि कोविडरोधी गाइडलाइन के पालन से संक्रमण को कम किया जा सकता है। संक्रमण को रोकने में पूर्ण वीकेड लाकडाउन असरदार रहा है।
कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर 34 घंटा का वीकेंड लाकडाउन प्रभावी रहा है। शहर की दुकान व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। वहीं नगर पुलिस भी पूरी तरह अलर्ट रही। इसके साथ अनावश्यक रूप से घुमने वालों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन से आधा दर्जन चेकपोस्ट व सघन वाहन जांच अभियान चलाया। पुलिस जनता के समन्वय से कोरोना संक्रमण को कम किया जा सकता है सभी को सरकार के गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।