सड़क किनारे झाड़ी में मिला अधेड़ का शव
सड़क किनारे झाड़ी में मिला अधेड़ का शव
गोड्डा।
महागामा थाना क्षेत्र के नुनाजोर में गोड्डा जाने वाली मुख्य मार्ग पर झाड़ी में एक सड़ा गला शव पुलिस ने शुक्रवार को बरामद किया है। शव की पहचान महागामा थाना क्षेत्र के लहठी पंचायत के बारीडीह गांव निवासी 50 वर्षीय बालेश्वर कुंवर के रूप में की गई है। इस संबंध में स्वजनों ने बताया कि बालेश्वर कुंवर सोमवार को हटिया गए थे शाम से ही वह घर लौट कर नहीं आए। इसपर सबने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने झाड़ी में एक शव होने की सूचना महागामा पुलिस को दी। थाना प्रभारी कृष्णा कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की। वहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है। बालेश्वर की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा।