सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर चलाई गोली,14 वर्षीय निर्दोष सौरभ हुआ गंभीर रूप से घायल
सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर चलाई गोली,14 वर्षीय निर्दोष सौरभ हुआ गंभीर रूप से घायल
-जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में था पहले से विवाद
रिपोर्ट: राजेश कुमार
भागलपुर।
भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के पुन्नक मोहनपुर गांव में एक पेशेवर अपराधी ने 14 वर्षीय किशोर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल सौरभ का इलाज मायागंज अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना गुरुवार की सुबह की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पुन्नक्क
मोहनपुर गांव में सड़क किनारे सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो दिन पूर्व सिकंदर यादव और परशुराम यादव के बीच में विवाद हुआ था ।उसी को लेकर दोनों के बीच में पहले कहासुनी हुई फिर देखते ही देखते परशुराम यादव के पेशेवर अपराधी पुत्र बबलू यादव ने सिकंदर यादव के ऊपर गोली फायर कर दिया।इसी बीच वहां से अपनी मवेशी को लेकर चराने जा रहे उसी गांव के अनिरुद्ध यादव के 14 वर्षीय सौरभ के दाहिने पैर में एक गोली जाकर लग गई ।जिससे सौरभ खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई । सौरभ को खून से लथपथ देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। फिर आक्रोशित ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाकर आरोपित बबलू यादव को खदेड़ा। भागकर बबलू यादव अपने छत के ऊपर चढ़ गया। ग्रामीणों ने चारों तरफ बबलू यादव के छत की घेराबंदी कर दी और पुलिस को सूचना दी सूचना के बाद घटनास्थल पर गोराडीह थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने पहुंचकर आरोपित बबलू यादव को एक देसी कट्टे के साथ एवं सिकंदर यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
घायल सौरभ को स्वजन और पुलिस की सहायता से मायागंज अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। इधर घायल सौरभ के चाचा भोला यादव के आवेदन पर बबलू यादव ,सिकंदर यादव एवं धनंजय उर्फ धन्ना के ऊपर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।घटना के बाद से पुन्नक्क मोहनपुर गांव में तनाव का माहौल है।
मामले के बाबत गोराडीह थानेदार आशुतोष कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।