पथरगामा से मकई लाद कर कोलकाता गया ट्रक गायब
पथरगामा से मकई लाद कर कोलकाता गया ट्रक गायब
गोड्डा।
पथरगामा से मकई लाद कर ट्रक को कोलकाता भेजा गया लेकिन अब उसका कोई अता पता नहीं चल रहा है। ट्रक के ड्राइवर का भी मोबाइल स्वीच आफ बता रहा है। इस बारे में अन्वी ट्रेडर्स पथरगामा के संचालक प्रमोद कुमार ने पथरगामा थाना में आवेदन देकर ट्रक की बरामदगी की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि ट्रक बीआर 02 जीए-69, 7512 बनारस के ट्रांसपोर्ट कंपनी की है। उन्होंने पूरी कहानी बताते हुए कहा है कि पिरपैंती के रविंद्र यादव और अशोक पांडे से खरीदे हुए मकई के साथ पथरगामा से बाकि का मकई लाद कर ट्रक 30 जून को कोलकाता के निकला था। लेकिन तीन जुलाई को उन्हें कोलकाता से फोन आया कि ट्रक पहुंचा ही नहीं। ड्राइवर के मोबाइल नंबर 98740 80163 बार-बार स्वीच आफ बता रहा। काफी खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। चार जुलाई 21 को वे जय माता दी ट्रांसपोर्ट पीरपैंती बिहार गए। ट्रांसपोर्ट वालों ने भी कोई जानकारी नहीं दी। बीते पांच जुलाई को जय माता दी ट्रांसपोर्ट पीरपैंती के पास दोबारा गया। उनके द्वारा कहा गया कि उक्त ट्रक ट्रांसपोर्ट में नवगछिया जिला भागलपुर बिहार के प्रोपराइटर विलास झा ग्राम पोस्ट तेतरी थाना नवगछिया जिला भागलपुर से मंगवाया गया था। वहीं से इसकी जानकारी मिलेगी। वहां जाने पर प्रोपराइटर विलास झा द्वारा ड्राइवर के मोबाइल पर फोन लगाया तो स्विच आफ मिला। जब उक्त ट्रक के नंबर के आधार पर पता लगाया गया तो चला कि उक्त ट्रक पवन कुमार सिंह पता मल्हीया, रमना, लंका वाराणसी उत्तर प्रदेश का है। इस संबंध में थाना प्रभारी बलिराम रावत ने बताया कि अन्वी ट्रेडर्स पथरगामा के प्रोपराइटर प्रमोद कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।