उन्मादी हिसा में घायल गोड्डा के अधेड़ की मौत
उन्मादी हिसा में घायल गोड्डा के अधेड़ की मौत
दुमका।
जामा थाना क्षेत्र के बारापलासी हटिया में 11 जुलाई को बाइक चोरी के शक में उन्मादी हिसा का शिकार हुए 55 वर्षीय मजीबुर रहमान अंसारी की सोमवार की रात मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। रांची में हालत में सुधार नहीं होने पर स्वजनों ने रविवार को उसे पीजेएमसीएच में भर्ती कराया था। मृतक मूल रूप से गोड्डा के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के मधुकुप्पी गांव के रहने वाला था और शहर के डंगालपाड़ा में रहकर मिस्त्री का काम करता था। पोस्टमार्टम के बाद शव को बेटे शहादत अंसारी के सुपुर्द कर दिया गया। जामा थाना की पुलिस पिटाई के वायरल वीडियो के आधार पर इसमें शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
मजीबुर रहमान मिस्त्री का काम करता था। वह परिवार के साथ डंगालपाड़ा में रहता था। 11 जुलाई को बाइक से काम के सिलसिले में जामा गया था। वापसी के क्रम में बारापलासी हटिया में सब्जी खरीदने लगा। इस दौरान गलती से उसने चाबी दूसरे की बाइक में लगा दी। इसपर लोगों ने उसे बाइक चोर समझकर जमकर पीट दिया। रात में उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से रांची रेफर कर दिया गया। वहां भी हालत में सुधार नहीं होने पर स्वजन दुमका लाए और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। बेटे शहादत अंसारी का कहना था कि साजिश के तहत उसके पिता की हत्या की गई है। वह स्वयं अपनी बाइक से हटिया गए थे तो कैसे दूसरे की बाइक चोरी कर सकते हैं।
वर्जन:
घटना के दिन ही अज्ञात पर उन्मादी हिसा का मामला दर्ज किया गया था। लोगों ने जो वीडियो बनाया था, वह हाथ लगा है। इसके आधार पर ही पिटाई में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। तीन लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है।