सोनी ने बनाया था हत्यारोपित छात्रा का अश्लील वीडियो
सोनी ने बनाया था हत्यारोपित छात्रा का अश्लील वीडियो
दुमका।
सोनी हत्याकांड में पुलिस को और भी कई तथ्य हाथ लगे हैं। मामले का पुलिस ने पूरी तरह खुलासा कर लिया है। मंगलवार को अपने कार्यालय में एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि मोबाइल नंबर बांटने के अलावा सोनी ने हत्यारोपित 16 वर्षीय किशोरी का नहाते समय वीडियो बना लिया था। अक्सर वह उसे वायरल करने की धमकी देती थी। इसी वीडियो की वजह से किशोरी ने अपने प्रेमी सचिन यादव व उसके दोस्त रियाज अंसारी के साथ मिलकर सोनी की जान ले ली। पुलिस ने नकटी पहाड़ के पास से सोनी का जला मोबाइल व पर्स भी बरामद कर लिया है। मंगलवार को आरोपित सचिन यादव व रियाज अंसारी को जेल भेज दिया गया। वहीं बीमार पड़ जाने की वजह से किशोरी को इलाज के लिए फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सभागार में एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि आरोपित छात्रा व सोनी कुमारी के बीच अक्सर मोबाइल पर किसी लड़के से बात करने को लेकर विवाद होता रहता था। सोनी को कई बार आइसक्रीम दुकान में काम करने वाले एक लड़के से बात करते हुए किशोरी ने पकड़ा था और इसकी शिकायत उसके पिता से भी की थी। इससे सोनी नाराज हो गई और बदला लेने के लिए किशोरी का नहाते समय अश्लील वीडियो बना लिया। उसे वायरल करने की धमकी देती थी। किशोरी के प्रेमी सचिन यादव को भी दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की बात कहती थी। इसके कारण किशोरी ने प्रेमी व उसके दोस्त के साथ मिलकर सोनी की हत्या की साजिश रची। पुलिस सभागार में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी अंसारी, उमेश सिंह, थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, नित्यानंद भोक्ता, जितेंद्र साह व कुमोद यादव मौजूद थे।
गिरफ्त में आने के बाद किशोरी की बिगड़ी तबीयत: सहेली की हत्या में गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपित किशोरी की सोमवार की शाम हालत बिगड़ गई। उसे साइनस की बीमारी है। इलाज के लिए उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कान और मुंह से हल्का खून भी निकल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी को सांस लेने में परेशानी होती है। उसका इलाज कराया जा रहा है।
किशोरी ने पकड़ रखे थे सोनी के पैर, दोनों युवकों ने दबाया गला: किशोरी ने हत्या करने के लिए सोनी को दोस्त के जन्मदिन के बहाने सिकंदर मंडल के लाज में बुलाया था। सोनी को हंसडीहा स्थित अपने घर जाने के लिए डेढ़ बजे वाली ट्रेन पकड़नी थी। उधर, लाज में केवल दोनों आरोपित ही थे। बातचीत के क्रम में दोनों युवकों ने सोनी को पकड़कर गला दबा दिया। जब वह बचने का प्रयास करने लगी तो किशोरी ने उसके पैर पकड़ लिए।
हत्या के दूसरे दिन जलाया मोबाइल: आरोपित नहीं चाहते थे कि सोनी का मोबाइल किसी के हाथ लगे। नौ जुलाई को हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के बाद अगले दिन दोनों आरोपित मृतका का मोबाइल, पर्स व कुछ कपड़े लेकर नकटी पहाड़ गए और वहां झाड़ियों में जला दिया। दोनों ने स्थल पर जाकर सारा जला सामान भी बरामद कराया। गढ्डा खोदने में इस्तेमाल कुदाल भी बरामद कराई।
सच उगलवाने में बासुकीनाथ के एक पंडा ने किया पुलिस का सहयोग: सोनी की हत्या में शामिल किशोरी बासुकीनाथ की रहने वाली है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कई बार थाना बुलाकर पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। वहीं वह जिन लड़कों के संपर्क में थी, उन्हें भी थाना लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में पुलिस को किशोरी और लड़कों के बयान में विरोधाभास लगा। इस पर कड़ाई बरतने की जगह पुलिस ने सच्चाई उगलवाने के लिए बासुकीनाथ के एक पंडा का सहयोग लिया। पंडा ने किशोरी को विश्वास दिलाया था कि अगर सब सच बता देगी तो पुलिस उसे बचा लेगी। इसके बाद उसने पंडा को सब सच बता दिया।
करीब तीन दर्जन लड़कों से पूछताछ: सोनी और आरोपित किशोरी कई लड़कों से फोन पर बात और फेसबुक पर चैटिग करती थी। पुलिस ने दोनों का काल डिटेल निकाला और करीब तीन दर्जन लड़कों को थाना बुलाकर पूछताछ की। इसमें पढ़ाई से लेकर दूसरे कार्य करने वाले लड़के भी थे। रियाज भी सोनी से खूब चैटिग किया करता था। पुलिस ने रियाज व सचिन को भी तीन बार थाना बुलाकर पूछताछ की थी। पुलिस का कहना है कि हत्याकांड का खुलासा होने के बाद बाकी लड़कों से पूछताछ की जरूरत नहीं पड़ी। दोनों किशोरियों की तीन दर्जन से अधिक लड़के-लड़कियों से हाय-हैलो होती थी।