पलामू में रिश्वतखोर रोजगार सेवक गिरफ्तार

पलामू में रिश्वतखोर रोजगार सेवक गिरफ्तार

पलामू।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के विशेष दस्ते ने आज सतबरवा में रिश्वतखोर रोजगार सेवक जगदीप कुजूर(45) को कूप निर्माण में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी ब्यूरो सूत्रों ने दी है ।
यह गिरफ्तारी तब हुई, जब सतबरवा प्रखण्ड कार्यालय के समीप अजमेर आलम ने उसे रसायन लगे पांच-पांच सौ के नोट उसे दे रहे थे, तभी सादे लिबास में ताक लगाए ब्यूरो के दस्ते ने उसे दबोच लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि, मामला ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से जूङा था ।इसके तहत तीन लाख अट्ठहतर हजार रुपये स्वीकृत थे ।इसमें 89 हजार रुपये पहले ही लाभुक समिति को दिए गए थे।
सूत्रों के अनुसार शेष रकम के भुगतान के लिए रोजगार सेवक दस हजार रुपये की मांग की थी, जिसमें अनुनय -विनय करने के बाद पांच हजार रुपये दिए जाने के बाद सभी बकाया रकम की भुगतान किए जाने की बात तय हुई।
सूत्रों ने बताया कि, रेवारातू गांव में योजना को पूरा करने के बाद उसमें शामिल मजदूरों की मजदूरी एवं बालू, छङ, सीमेंट वगैरह के भुगतान किया जाना था ।इसी के लिए अजमेर आलम ने रोजगार सेवक जगदीप कुजूर से भुगतान किए जाने के आग्रह किया था।
सूत्रों के अनुसार अजमेर आलम के लिखित शिकायत पर पहले मामले की छानबीन की गई और उसमें तथ्यगत सच्चाई होने के बाद सुनियोजित तरीके से घूसखोर रोजगार सेवक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार होने के बाद रोजगार सेवक के दोनों हाथ धुलवाया गया तो वह रंगीन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?