हरियारी में मिली अवैध शराब की फैक्ट्री

हरियारी में मिली अवैध शराब की फैक्ट्री

गोड्डा

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के हरियारी मैदान से पोड़ैयाहाट पुलिस ने रविवार को शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 50 बोतल अवैध शराब के साथ शराब बनाने की सामग्री को जब्त किया है। बरामद सामग्री में 50 बोतल इंपीरियल ब्लू, 5 लीटर एसिड, लेबल व काफी संख्या में स्टीकर बरामद हुआ है। थाना प्रभारी गजेश कुमार ने बताया कि उन्हें इस बारे में गुप्त सूचना मिली। पता चला था कि हरियारी मैदान के जंगल में अवैध शराब विदेशी शराब का निर्माण हो रहा है। जिसे दूसरे शराब माफिया कहीं बाहर भेजने के फिराक में थे। पुलिस की आने की भनक मिलते ही शराब माफिया फरार हो गया। इस कार्रवाई की जानकारी उत्पाद विभाग सहित जिला के वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो कि पोड़ैयाहाट प्रखंड के हरियारी गांव एवं इसके आसपास के जंगली क्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध विदेशी शराब बनाने का कारोबार वर्षों से होता रहा है। यहां से शराब बनाकर बिहार के विभिन्न जिलों में भेजी जाती है।

सप्लाई में महिला की लेते हैं मदद: जानकारी के अनुसार काफी संख्या में लोग इस अवैध कारोबार में लगे हुए हैं। जो रात में जंगल के झाड़ियों में बैठकर शराब बनाते हैं। यहां को लोग बाइक की पिछली सीट पर महिला को बैठाकर शराब की सप्लाई करते हैं। ताकि पुलिस उनलोगों पर शक नहीं करे। दिन भर कई ट्रिप बिहार के बॉर्डर पर लगाया जाता है। महिला को दिनभर बाइक पर बैठकर आने-जाने के लिए पारिश्रमिक दिया जाता है। बताया जाता है कि कई ऐसे लाइन होटल है जिसके पीछे इस अवैध कारोबार का धंधा चलता है। रात के अंधेरे में ट्रकों में लोड कर बाहर भेजा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?