रोजगार की मांग पर खनन बंद करायेंगे बेरोजगार
रोजगार की मांग पर खनन बंद करायेंगे बेरोजगार
गोड्डा।
ललमटिया राजमहल परियोजना प्रभावित क्षेत्र के भू-दाता एवं बेरोजगार युवक आगामी सोमवार को रोजगार की मांग को लेकर परियोजना में अनिश्चितकालीन बंदी करेंगे। यह जानकारी राजमहल परियोजना के भू विस्थापित कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद हेम्ब्रम ने दी। उन्होंने बताया कि आगामी तीन जुलाई को राजमहल परियोजना के एरिया कार्यालय में परियोजना प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगारों को बीएलएस कंपनी में रोजगार देने को लेकर पत्र लिखकर 14 दिनों का समय दिया गया था। पत्र में यह बताया गया था कि पूर्व में कार्यरत महालक्ष्मी कंपनी के स्थान पर बीएलएएस एवं मैगमेट कंपनी, परियोजना में कार्य शुरू कर चुकी है। पूर्व में महालक्ष्मी कंपनी में कार्यरत कुशल कामगारों को नई कंपनी में रोजगार देने की मांग की गई थी, लेकिन 14 दिन बीत जाने के बावजूद भी यहां के स्थानीय बेरोजगारों को कंपनी में रोजगार देने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जबकि कंपनी में दूसरे राज्य के कामगारों को लाकर काम कराया जाता है।
ग्रामीणों ने उक्त पत्र की लिखित प्रतिलिपि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद, उपायुक्त गोड्डा, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महागामा, ललमटिया थाना प्रभारी को भी प्रेषित की है।