प्रशासनिक पहल से पलामू पुलिस भूमि विवाद हल करेगी
प्रशासनिक पहल से पलामू पुलिस भूमि विवाद हल करेगी
पलामू।
पलामू जिले में भूमि विवाद को लेकर जिला पुलिस के पास आवेदनों की भरमार देखते हुए नागरिक अधिकारियों के साथ उसे त्वरित गति से निपटारे के लिए विचार- विमर्श करेगी उक्त आशय की जानकारी पलामू जिला पुलिस की ओर से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने प्रेस बयान जारी कर दिया है।
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, पलामू जिले में कानून व व्यवस्था के मार्ग में सबसे बङी बाधा भूमि विवाद है और इसके लिए काफी संख्या में निष्पादन के उद्देश्य से आवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आते हैं । इसलिए जल्द ही राजस्व एवं कार्यपालिका के न्यायिक दण्डाधिकारयों और अंचलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक की बैठक होगी ।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अदालतों से फैसले आने में काफी विलम्ब होती है, सो पुलिस अंचलाधिकारियों एवं राजस्व पदाधिकारियों के संग मिल कर भूमि विवाद को हल करने के प्रयास पुलिस द्वारा किए जाएंगे।
प्रेस बुलेटिन में कहा गया है कि, भूमि विवाद के समाधान किए जाने के लिए पुलिस के पास कोई वैधिक शक्तियां नहीं है, इसलिए जरुरी है कि, प्रशासनिक अधिकारी उन मामलों में त्वरित निर्णय लेकर विधि व्यवस्था में असीम योगदान दे सकते हैं ।