चलाए जा रहे नक्सल विरोधी ऑपरेशन में पुलिस लगातार सफल
चलाए जा रहे नक्सल विरोधी ऑपरेशन में पुलिस लगातार सफल
गुमला।
गुमला जिले में लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी ऑपरेशन में पुलिस को जहां एक ओर लगातार सफलता मिल रही है वहीं दूसरी ओर नक्सलियों के द्वारा जंगलों में छुपाकर बिछाए गए आईडी बम की चपेट में आने से पुलिस के जवानों को भी नुकसान हो रहा है। पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन ने बताया कि आज सुबह सदर थाना क्षेत्र के मारवा जंगल में चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान आईडी बम की चपेट में आ गया। जिससे वह जख्मी हो गया है। घायल जवान को तत्काल इलाज के लिए रांची भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नक्सलियों के इस तरह के प्रयास का माकूल जवाब दिया जाएगा और जिले को नक्सल मुक्त करने तक यह अभियान जारी रहेगा। नक्सलियों ने चोरी छुपे जंगल में बम छुपाकर लगाने से केवल पुलिस के जवान ही नहीं बल्कि आम ग्रामीण और जानवरों को भी इससे नुकसान हो रहा है। इससे स्थानीय लोगों का नक्सलियों के विरुद्ध आक्रोश बढता जा रहा है। नक्सलियों के इस कायराना हरकत से पुलिस के मनोबल पर किसी तरह का कोई फर्क आने वाला नहीं है।
बलदेव प्रसाद शर्मा गुमला