सर्वे के लिए कांग्रेस ने बनाए 10 कोरोना योद्धा
सर्वे के लिए कांग्रेस ने बनाए 10 कोरोना योद्धा
दुमका।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर में प्रखंड की सभी पंचायतों के गांव में परिवार में हुए नुकसान का आउटरीच सर्वे को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बारिश मुर्मू की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से सर्वे के लिए प्रखंड में 10 कोरोना योद्धा बनाकर दीपक कुमार अग्रवाल को इसका संयोजक बनाया गया।
कोरोना योद्धाओं में ठाड़ीहाट पंचायत के नेपाल सेन, सिलठा बी के किशुन मुर्मू, सिलठ ए के जहांगीर अंसारी, बरमसिया के सर्किल मरांडी, धोबा के चुन्नू मुर्मू, पथरिया के नंदलाल मंडल, सुसनियां के खगेश भंडारी, गंगवारा के विलास मुर्मू, बड़ी रणबहियार के राजेंद्र किस्कू व कारूडीह पंचायत के सुलेमान हांसदा शामिल है। संयोजक ने बताया कि सर्वे में कार्यकर्ता घर-घर जाकर परिवारों से पूछताछ करेंगे कि कोरोना वायरस से उनके परिवार में किसी व्यक्ति की मृत्यु तो नहीं हुई है, किसे राशन नहीं मिल रहा है, कितने व्यक्ति की नौकरी चली गई, सरकार ने कितनों को सहायता मुहैया कराई। सर्वे के बाद निर्णय लिया जाएगा कि पीड़ित परिवार को किस प्रकार सहायता उपलब्ध कराई जा सकती है। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण जहां लाखों लोगों का रोजगार संकट में पड़ गया। वहीं इसके विपरीत केंद्र सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर जनता की कमर तोड़ रही है। सरकार पेट्रोलियम पदार्थ के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है, जिसके कारण वाहनों का किराया एवं खाद्य सामग्री के मूल्यों में काफी वृद्धि हुई है। यदि केंद्र सरकार जल्द ही इस पर लगाम नहीं लगाती है तो आने वाले दिनों में कांग्रेस सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।
बैठक में राजीव जायसवाल, दीपक अग्रवाल, बारिश मुर्मू, राम कल्याण राय, कन्हाई साह, अजय कुमार, रवि लाल किस्कू उपस्थित थे।