पिकअप वैन व कार में टक्कर, महिला की मौत, दो घायल
पिकअप वैन व कार में टक्कर, महिला की मौत, दो घायल
गोड्डा।
गोड्डा:- पीरपैंती एनएच 133 मेन रोड पर गुरुवार सुबह एक पिकअप वैन व स्वीफ्ट कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक 58 वर्षीय महिला संकलिया देवी की मौत हो गई। वहीं कार में सवार 35 वर्षीय अनिल यादव और 22 वर्षीय मनोज यादव घायल हो गए हैं। अनिल यादव की स्थिति चिताजनक बताई जा रही है। दुर्घटना पथरगामा के निकट गांधीग्राम के पास हुई है। पिकअप वैन पर पाल्ट्री फार्म से मुर्गे लेकर आ रही थी। इस हादसे में कार चालक अमरेश कुमार पूरी तरह सुरक्षित हैं। क्योंकि जैसे ही पिकअप वैन कार से टकराई कार में लगा एयर बैग खुल गया, जिससे अमरेश की जान बच गई।
मृतक व सभी घायल बिहार के औरंगाबाद जिले के रफीकगंज थाना अंतर्गत काशीबीघा गांव के रहने वाले हैं। मृतका संकलिया देवी के पति जग नारायण यादव इसीएल में सिक्यूरिटी इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। फिलहाल सभी इसीएल के क्वार्टर ऊर्जानगर में रहते हैं।
औरंगाबाद से आ रहे थे ऊर्जानगर
जगनारायण यादव की पत्नी संकलिया देवी अपने पुत्र अमरेश यादव और भतीजा अनिल यादव और स्वजन मनोज यादव के साथ अपनी कार स्वीफ्ट डिजायर बीआर 2 बीए 7792 से ऊर्जानगर पति जगनारायण यादव के पास आ रही थीं। संकलिया देवी के पुत्र अमरेश कुमार ही कार चला रहे थे।
इधर हादसे के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया गया, जहां चिकित्सक डा. गोपाल यादव ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। वहीं वैन चालक मो शमशेर अली जो मुफस्सिल थाना गोड्डा के रानीडीह गांव के निवासी हैं, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कार चालक अमरेश यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर वैन चालक शमशेर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं घायलों के इलाज के लिए भी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया। कार पर सवार संकलिया देवी की मौत इलाज के लिए भागलपुर रेफर किए जाने के बाद रास्ते में हो गई। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। – बलिरात रावत, थाना प्रभारी, पथरगामा।