तीन हजार सैंपल की जांच में नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित
तीन हजार सैंपल की जांच में नहीं मिला एक भी कोरोना संक्रमित
-सोमवार को करीब ढाई हजार लोगों ने ली वैक्सीन
-10 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, जिले में महज छह सक्रिय केस
गोड्डा।
जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखा। तीन हजार सैंपल जांच में एक भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए। वहीं दस मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। जिला में सक्रिय मामले महज छह रह गए हैं। संक्रमण की रफ्तार कम होने बाद जिले में टीकाकरण की रफ्तार तेज हो गई है लेकिन इसमें वैक्सीन की कमी आड़े आ रही है। वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के बाद सोमवार को जिले के 17 सेंटरों में ढाई हजार लोग ही कोरोनारोधी वैक्सीन ले पाए। इसमें 18 प्लस के 1491 युवाओं ने टीके लगवाए वहीं 45 प्लस के महज 967 लोगों ने वैक्सीन ली। जिले के अधिकांश सेंटरों वैक्सीनेशन स्लॉट मिलने पर भीड़ देखी गई। पथरगामा, पोड़ैयाहाट, सुंदरपहाड़ी, बोआरीजोर, मेहरमा, ठाकुरगंगटी सहित जिला मुख्यालय में वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोविडरोधी टीका लेने के लिए लोगों की लंबी कतारें दिखे गई। — सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि जिले में संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगी है। जिलेभर में टीकाकरण मुहिम में तेजी आई है। जिला प्रशासन और समाज के अगुवा लोगों की ओर से टीकाकरण को लेकर जो जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोविेडरोधी टीका को लेकर आम लोगों में फैली अफवाहें दूर हुई है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अब वैक्सीन लेने के लिए आगे आ रहे हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केस महज छह ही हैं। जिले वासियों से कहा कि लोगों को अभी भी हर हाल में सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा। सबसे जरूरी है कि सभी नागरिक जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें। कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय कोविडरोधी टीकाकरण ही है। लोगों को कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर से बचाव के लिए सावधानी बरतनी होगी। लोग घर में रहें व बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। इसके साथ ही भीड़ वाले जगह पर जाने से परहेज करें। लापरवाही से समस्या बढ़ेगी। कोरोना का लक्षण दिखने पर जांच में विलंब न करें।