पशु तस्करी का सरगना फुरकान गिरफ्तार

पशु तस्करी का सरगना फुरकान गिरफ्तार

-गोड्डा, दुमका व बांका के विभिन्न थानों में तस्करी के दस मामले दर्ज

-संताल परगना में तस्कर का इंटर स्टेट नेटवर्क

गोड्डा

गोड्डा जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पशु तस्करी का सरगना फुरकान अंसारी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। जिसका बिहार के बांका व दुमका जिला से भी नेटवर्क रहा है। गिरफ्तार पशु तस्कर पर विभिन्न थाना में दस से भी अधिक मामले दर्ज है। नगर पुलिस व स्पेशल टीम ने पोड़ैयाहाट से निरझर लाइन होटल के पास से गिरफ्तार किया गया है। फुरकान अंसारी पर पिछले माह 18 मई-2021 को नगर थाना में पशु तस्करी का मामला दर्ज किया गया था जहां एक ट्रक गोवंशीय पशुधन को पुलिस टीम ने जब्त किया था जहां ट्रक को भगाने का भी प्रयास किया गया था।

इसके बाद भी फुरकान अपने गिरोह के साथ तस्करी करता रहा 25 जून 21 को पोड़ैयाहाट थाना में एक मामला दर्ज किया गया था इसमें दर्जन भर गोवंशीय पशुधन बरामद किये गये थे। पुलिस ने बताया है कि फुरकान अंसारी पर मुफस्सिल थाना में तीन, देवढाड़ में दो, पोड़ैयाहाट में दो मोतिया ओपी में एक, सुंदरपहाड़ी व रामगढ़ में एक-एक मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार फुरकान अंसारी बिहार के बांका से गोवंशीय पशुधन की तस्करी कर जिला के रास्ते बंगाल भेजने का काम करता था। इस गिरोह में कई तस्कर शामिल है जो फरार चल रहे है।

जिला में बिहार के बांका जिला के रास्ते पंजवारा,धोरैया व बौंसी थाना क्षेत्र से गोवशंीय पशुधन की तस्करी होती है। जिसे सुंदरपहाड़ी राजाभिट्ठा से पाकुड़ के रास्ते बंगाल ले जाया जाता है। इसमें इसके अलावा भी कई गिरोह शामिल है। जहां समय-समय पर पुलिस कार्रवाई में गोवंशीय पशुधन लदे ट्रक पकड़ाये भी है। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना पर पशु तस्कर का सरगना फुरकान अंसारी को एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। जिस पर 11 मामले दर्ज है इसके अलावा बिहार के बांका जिला व दुमका में भी कई मामले दर्ज है। पुलिस कार्रवाई में नगर पुलिस निरीक्षक के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक अमित अभिषेक, तकनीकी शाखा के निशांत कुमार व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?