भाजपा कार्यकर्ता करेंगे वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक
भाजपा कार्यकर्ता करेंगे वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक
गोड्डा।
भाजपा नगर अध्यक्ष गप्पू सिन्हा के नेतृत्व में कोविड-19 की चुनौतियां को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा किस प्रकार कार्य कर रही है इसका शुभारंभ गोड्डा नगर मंडल से आज किया गया यह सभी मंडलों में कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करेंगे।
इस कार्यक्रम के साथ-साथ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के सभी प्रमुख अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट और दिवाली तक मुफ्त अनाज एवं फ्री वैक्सीनेशन इत्यादिकार्यक्रमों को जन जन तक जागरुक कर पहुंचाने का काम करेंगे मौके पर माननीय गोड्डा विधायक अमित मंडल जी ने अपने आवासीय कार्यलय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया कार्यक्रम में मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश झा पूर्व नगर अध्यक्ष अजीत सिंह जिला मीडिया प्रभारी राजेश भगत नगर महामंत्री रक्षित कश्यप,प्रेमजीत साह नगर मीडिया प्रभारी अजय गुप्ता नगर मंत्री अमित कश्यप,अमन गुप्ता आदित्य राज,गौरव भगत,पप्पू शर्मा उपस्थित थे इसी कार्यक्रम के दौरान गांधीनगर के निवासी एवं भाजपा के बूथ कार्यकर्ता मुकेश गुप्ता जिनकी बच्ची को सेरेब्रल पाल्सी की समस्या थी जिसको लेकर माननीय विधायक को मदद हेतु पत्र प्रेषित किया गया था और माननीय विधायक ने पहल करते हुए ₹75000 चेक के माध्यम से राशि भी इसी कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रदान किया गया जिसमें सहयोग मनी कुमार कृष्णा कुमार वार्ड नंबर 9 के प्रतिनिधि विनोद मंडल अजीत कुमार उपस्थित थे।