जिले के विभिन्न प्रखंड़ो में चलाया जा रहा है सघंन मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान
जिले के विभिन्न प्रखंड़ो में चलाया जा रहा है सघंन मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान
गोड्डा।
उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के निर्देशानुसार प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों के द्वारा आज संपूर्ण लॉकडाउन के साथ-साथ जिले के विभिन्न प्रखंड़ो के चौक-चोराहों पर सधन मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है,एवं वैसे वाहन चालकों को दण्डित किया जा रहा है जिन्होने मास्क, हेलमेट नहीं पहना था।
इस दौरान गोड्डा के शहरी क्षेत्रों में विभिन्न चौक चौराहों पर भी सधन मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हमें संभावित तीसरे लहर में और भी सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि घर से जब भी निकलें ट्रैफिक के नियमों का अवश्य पालन करे एवं मास्क का उपयोग अवश्य करें। जिले में जिला प्रशासन के द्वारा मास्क एवं वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उनके द्वारा बताया गया कि इस प्रकार के अभियान संचालन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क , हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के प्रयोग के प्रति सजग करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क ,हेलमेट के घर से बाहर न निकलें इसकी अहमियत को समझें। इसमें सभी लोगों का सहयोग अतिआवश्यक है तभी हम कोरोना जैसे भयानक बीमारी का मुकाबला कर सकेंगे इस संबंध में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस कर्मियों के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में कड़ी निगरानी और चौकसी बरती जा रही है ताकि लोगों द्वारा कोविड-19 एसओपी का अनुपालन कराया जा सके।