एसपी अमरजीत बलिहार सहित 5 को दी गई श्रद्धांजलि

एसपी अमरजीत बलिहार सहित 5 को दी गई श्रद्धांजलि

पाकुड।

जुलाई 2013 को शहीद हुए एसपी अमरजीत बलिहार सहित अन्य पांच पुलिस कर्मियों की याद में शुक्रवार को अमरजीत बलिहार पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

डीसी कार्यालय के समीप एसपी अमरजीत बलिहार पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजमहल सांसद विजय हांसदा, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल, उप विकास आयुक्त अनमाेल कुमार सिंह, एसडीओ, आईटीडीए निर्देशक, डीपीआरओ, सांसद प्रतिनिधि सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद अमरजीत बलिहार की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि अमरजीत बलिहार उग्रवाद से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए। अन्य पुलिस कर्मियों ने भी जान की बाजी लगा दी। इससे हमें सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश व समाज के लिए शहीद हो जाना गर्व की बात है। उपायुक्त ने कहा कि एसपी अमरजीत बलिहार नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए। उनके द्वारा अधूरा छोड़े गए कार्यो को पूरा करने काम किया जाएगा।

शहीद पुलिस कर्मियों के परिजन हुए सम्मानित

नक्सलियों के साथ लोहा लेने में एसपी अमरजीत बलिहार सहित उनके अंगरक्षक चंदन थापा, वीरेंद्र श्रीवास्तव, मनोज हेंब्रम, राजीव कुमार शर्मा, संतोष मंडल भी शहीद हो गए थे। शहीद परिजनों को प्रत्येक वर्ष पुलिस प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाता है। इस बार भी शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया गया। राजमहल सांसद, डीसी व एसपी ने शाल ओढ़ाकर परिजनों को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?