पलामू में पेङ से बाइक टकराने से एक कीं मृत्यु, दो घायल
पलामू में पेङ से बाइक टकराने से एक कीं मृत्यु, दो घायल
पलामू।
पलामू जिले के पाटन थानान्तर्गत कूरवा गांव के नजदीक बाईक के पेड़ से टकराने पर उसमें सवार एक युवक पंकज पासवान(26) की मौत हो गई और सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, तीन युवक मेदिनीनगर से वापस पाटन आ रहे थे, तभी उनकी बाईक अनियंत्रित होकर सङक किनारे के पेड़ से जा टकराई। पुलिस ने बताया कि, बाईक तेज रफ्तार में थी।सवार तीनों युवक बगैर हेलमेट के थे।
इनमें से पंकज पासवान की इलाज के दौरान मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि, गंभीर रूप से घायल अजय भुइयां (25) और संजय मांझी (22)को उसी अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है ।दोनों की हालत चिंताजनक है।