सड़क हादसे में युवक जख्मी, रेफर

सड़क हादसे में युवक जख्मी, रेफर

गोड्डा।

हनवारा थाना क्षेत्र के खैराटीकर स्थित बाईपास रोड मोड़ के समीप एनएच-133 पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बाइक पर सवार एक 25 वर्षीय युवक मोहम्मद तैयब गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा घायल बाइक सवार को निजी अस्पताल नरैनी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के लिए महागामा अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों द्वारा स्थिति और नाजुक देखते हुए घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया। घायल युवक का पहचान (बिहार) बांका जिले के हसाय निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद तैयब के रूप में किया गया है। जानकारी के मुताबिक युवक बाइक से हनवारा से शहजादपुर चौक जा रहा था। खैराटीकर मोड़ के समीप सड़क किनारे बीएसएनएल कंपनी द्वारा किए गए गड्ढे में जाने से बाइक अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?