ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान, 35 वाहनों पर 15 लाख जुर्माना
ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ अभियान, 35 वाहनों पर 15 लाख जुर्माना
गोड्डा।
जिला टास्क फोर्स की कार्रवाई में ओवरलोडिग 35 वाहनों को जब्त कर उसे 15 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना किया गया है। उक्त कार्रवाई बुधवार की पूरी रात मेहरमा थाना अंतर्गत पिरोजपुर – भगैया मुख्य मार्ग पर हुई। सभी ओवरलोडिग वाहन साहिबगंज से अवैध पत्थर और चिप्स लेकर गोड्डा जिले की सीमा से होकर बिहार सहित अन्य जगहों पर निकलने वाले थे लेकिन टास्क फोर्स ने सभी वाहनों को मेहरमा थाना क्षेत्र में ही दबोच लिया। इस कार्रवाई में डीटीओ मेघलाल टुडू, महागामा एसडीओ जितेंद्र कुमार देव सहित परिवहन विभाग के कर्मी सहित पुलिस बल शामिल थे। मेहरमा थाना प्रभारी पल्लवी कुजुर ने छापेमारी अभियान में अहम भूमिका निभाई।
इस दौरान बिना चालान के 35 ओवरलोड ट्रकों को जब्त किया गया। बिना कागजात के परिचालित ओवरलोडेड ट्रकों पर पत्थर और चिप्स भरे हुई है। जब्त ट्रकों को मेहरमा पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया। सभी वाहनों पर क्षमता से अधिक खनिज लदे हुए हैं। छापेमारी अभियान से खनिजों का अवैध कारोबार करने वाले और हाइवा-ट्रक मालिकों के बीच हड़कंप मच गया है।
जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू ने बताया कि जब्त 35 वाहनों से करीब 15 लाख रुपये का जुर्मना वसूला जाएगा। इसके लिए वाहन मालिकों को नोटिस किया जा रहा है। बीते एक माह के दौरान जिले में टास्क फोर्स की कार्रवाई में 125 वाहनों को जब्त कर उससे करीब 35 लाख रुपये का जुर्मना वसूला गया है। वहीं जिले में विभिन्न थानों में जब्त 31 वाहनों पर अलग अलग 14 केस भी दर्ज किए गए हैं। टास्क फोर्स की लगातार छापेमारी से गोड्डा जिले में ओवरलोडिग वाहनों का परिचालन थम गया है लेकिन साहिबगंज से पत्थर गिट्टी और चिप्स का अवैध कारोबार बदस्तूर चल रहा है। साहिबगंज से बिहार निकालने वाले वाहनों को करीब छह किमी गोड्डा जिला की सीमा में घुसना पड़ता है। टास्क फोर्स ने उसी इलाके को चिन्हित कर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है।
जब्त वाहनों में 25 वाहन बिहार के हैं। व हीं चार वाहन झारखंड के और दो वाहन बंगाल के साथ ही एक वाहन नागालैंड का है। एक वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर केएच 04 एल 4276 है। दो वाहन बिना नंबर प्लेट का है। मेहरमा थाना में बुधवार की देर शाम भी एक वाहन को भी जब्त किया था। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 10 जीबी 7786 है।