हनवारा संहौला की मुख्य सड़क पर चलना हुआ दूभर

हनवारा संहौला की मुख्य सड़क पर चलना हुआ दूभर

गोड्डा।

महागामा प्रखंड क्षेत्र के हनवारा संहौला की मेन सड़क पर सरपट भागने की कोशिश मत कीजिए, यह हरकत जान लेवा हो सकती है। क्योंकि यहां सड़क की हालत जर्जर है। गड्ढ़ा में सड़क है या सड़क में गड्ढ़ा, यह पता भी नहीं चलेगा। इनमें कुछ तो डेंजर जोन के रूप में मुंह बाएं खड़ी है। यहां की हालत ऐसी है कि सड़कों पर कहीं नाला का पानी जमा रहता है, तो कभी बारिश का। जिला प्रशासन को यह दिखाई दे रहा है और ना ही किसी जनप्रतिनिधियों को। करीब 38 करोड़ खर्च के बाद भी सड़कों की हालत खस्ता : साल 2018 में सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। 2019 में सड़क को पूरी तरह से बनाया गया था। सड़क बनाने में पीडब्ल्यूडी द्वारा 38 करोड़ रुपए खर्च किए गए है। लेकिन सड़क की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि निर्माण कार्य में किस तरह लूट हुई है। एक साल बाद ही सड़क की हालत खस्ता हो गई। महागामा प्रखंड क्षेत्र के हनवारा संहौला की मेन रोड इन दिनों गड्ढे में तब्दील हो गया है। जगह जगह बारिश का पानी भरा हुआ है। हर रोज भारी वाहन गुजरने से इसकी हालत और भी बिगड़ गई है। यहां की अधिकांश मुख्य सड़कों की स्थिति ऐसी ही है। हनवारा – नरैनी मुख्य सड़क पर भी गड्ढे़ की भरमार है। प्रतिदिन हादसे होते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। फोटो : 11 हनवारा की सड़क पर जहां हल्की बारिश में भी गड्ढ़ों में पानी भर जाता है। सड़क पर दर्जनों की संख्या में बड़े बड़े गढ्ढे़ हैं। जो हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। विभाग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए।

  • मोहम्मद अफरोज अंसारी फोटो: इस मुख्य मार्ग पर बीच – बीच में बड़े -बड़े गढ्ढे़ बन चुके हैं। प्रशासन व अधिकारी किसी को यह नहीं दिख रहा है। जर्जर हालत में सड़क होने के कारण पैदल चलने में भी परेशानी होती है। – मोहम्मद शब्बीर अंसारी

सड़कों की हालत जर्जर है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गढ्ढ़े हादसों को न्यौता दे रहे हैं। इन गड्ढों में अक्सर वाहन चालक व पैदल चलने वाले अपना नुकसान कर लेते हैं। जिला प्रशासन को चाहिए कि वह सड़कों की हालत में विशेष सुधार करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?