तंत्र की चुनौती कोयला व कंक्रीट की चोरी
तंत्र की चुनौती कोयला व कंक्रीट की चोरी
गोड्डा।
लाख कोशिशों के बावजूद न तो कोयले की चोरी पर अंकुश लगाया जा सका न ही बालू के अवैध उठाव पर। बेखौफ माफिया काले हीरे को ग्रामीणों के जरिये चोरी करवाया जा रहा और उसे ट्रकों में लाद कर अन्य राज्यों में भेजा जा रहा। वहीं पूरे देश में एनजीटी लागू होने के बावजूद ट्रकों में नदी का बालू उठाव कर बिहार ले जा रहे हैं। ताज्जुब की बात यह है कि ऐसे ट्रक वाले चालान दिखाने की भी बात करते हैं। जबकि अभी बालू का उठाव पूरी तरह बंद है तो फिर चालान ऐसे ट्रकों को किसने दिया यह जांच का विषय है। सोमवार को जहां ढाई टन चोरी का कोयला पुलिस ने जब्त किया है वहीं तीन ट्रकों में गोड्डा की नदियों से उठाया गया बालू भी पकड़ा है। यह पहली कार्रवाई नहीं, इसके पहले भी कई बार कार्रवाई हुई, न तो कोयला चोरी रुका न ही बालू का उठाव। दोनों बदस्तूर जारी है।