रास्ते को लेकर दो पक्षों में संघर्ष,दस व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज
रास्ते को लेकर दो पक्षों में संघर्ष,दस व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज
पलामू।
पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के लादी गांव में आज ‘रास्ते’ को लेकर दो परिवारों के बीच संघर्ष में आधे दर्जन घायल हो गए, जिसमें एक की स्थिति गंभीर है।
इस सिलसिले में पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध उनके दिए गए आवेदन के आधार पर महिला समेत 10 व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह संघर्ष उस वक्त हुआ, जब रास्ते में एक महिला “गाय” बांधने जा रही थी, जिसका प्रथम पक्ष ने विरोध किया और इसी क्रम में दोनों पक्ष आपस में मारपीट करने लगे ।इस संघर्ष में ईट, पत्थर और डंडे का खूल कर प्रयोग हुआ, जिससे एक महिला के सिर में गंभीर चोट आई है।
थानेदार उदय कुमार गुप्ता ने बताया कि, ललिता देवी ने सात और राजेश प्रजापति ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार ललिता देवी ने बालकेश, महेन्द्र, आलदीप, सुरेन्द्र,राजेश, विकास और महिला तेतरी तथा राजेश प्रजापति ने मुकेश, छोटू और विट्टन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
थानेदार ने बताया, इस संघर्ष में ‘सोने के टाप’ भी लूटे जाने की शिकायत है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।