मास्क नहीं पहनने वालों ने भरा जुर्माना
मास्क नहीं पहनने वालों ने भरा जुर्माना
गोड्डा
पूर्ण लॉकडाउन को लेकर जिले के विभिन्न चेकनाका व प्रखंडों के चोराहों पर मास्क एवं वाहन चेकिग अभियान चलाया गया। उन वाहन चालकों को दंडित किया गया जिन्होंने मास्क व हेलमेट नहीं पहना था। एसडीओ गोड्डा ऋतुराज ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हमें संभावित तीसरे लहर में अधिक सावधान रहने की जरूरत है। एसडीओ ने आम लोगों से अपील किया कि जब भी निकले ट्रैफिक के नियमों का पालन करे। घर से निकलते समय मास्क पहने, शारीरिक दूरी का पालन करें। आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें। भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें। जिला प्रशासन के द्वारा मास्क एवं वाहन चेकिग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस प्रकार के अभियान संचालन का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाना है।