सुरायकिता में बने चेकडैम से किसानों को नहीं मिल रहा लाभ

सुरायकिता में बने चेकडैम से किसानों को नहीं मिल रहा लाभ

बसंतराय।

बसंतराय प्रखंड के सुरायकिता गांव में करोड़ों रुपये की लागत से बना चेकडैम किसानों के लिए अनुपयोगी साबित हो रहा है। आसपास के करीब आधा दर्जन गांवों के किसानों को इससे मायूसी हुई है। उक्त चेक डैम मानसूनी बारिश के बाद भी सूखा पड़ा हुआ है। ताबड़तोड़ बारिश होने के बावजूद इसमें पानी नहीं पहुंच पाया। किसानों ने इसको लेकर लघु सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर निर्माण एजेंसी सहित प्राक्कलन बनाने वाले अभियंताओं पर कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि प्रखंड की जमनीकोला पंचायत अंतर्गत सुरायकिता में करोड़ों रुपये की लागत से चेक डैम का निर्माण किया गया है। यहां पकरिया, बाघाकोल , कपेटा, हरगम्मा आदि दर्जनों गांवों के किसानों की खेती योग्य •ामीन सिचित होने का दावा किया गया था। अब किसानों का आरोप है कि ठेकेदार ने प्राक्कलन को दरकिनार करते हुए चेकडैम के बेड लेवल को नीचे कर दिया और करीब छह फीट दीवाल खड़ी कर दी। इससे यहां एक बूंद पानी केनाल में नहीं पहुंच पा रहा है। वर्तमान में लगातार बारिश होने बावजूद यहां पानी नहीं है। यह बड़ा सवाल है। यहीं नहीं यहां पानी निकासी की भी व्यवस्था नहीं है। किसानों का कहना है कि सैकड़ों एकड़ खेती योग्य भूमि असिचित है। इसका साधन चेकडैम से होना था लेकिन निर्मित चेक डैम पूरी तरह फेल है। बताया कि करीब सात फिट पानी आएगा तब ही यहां पटवन होगा, मुश्किल है। चेक डैम सिर्फ ठेकेदारी का जरिया बन कर रह गया। किसानों ने जिला प्रशासन से इसकी जांच कराकर किसानों को सिचाई सुविधा मुहैया कराने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?