अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद ब्राउन सुगर की कीमत लगभग 4 करोड़ रु
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद ब्राउन सुगर की कीमत लगभग 4 करोड़ रु
-चतरा पुलिस को अफीम तस्करों के खिलाफ लगातार दूसरी कामयाबी,935 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
चतरा।
ड्रग्स माफिया गैंग के विरुद्ध चतरा पुलिस को 24 घंटों के अंदर मिली दूसरी सफलता। एसपी ऋषव कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर राजपुर थाना पुलिस ने आज तड़के 935 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ एक स्पडलर त्रिभुवन कुमार वर्मा (37 वर्ष) पिता डूंगर महतो को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार स्पडलर सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा गांव का निवासी है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से ब्राउन सुगर के अलावे ब्लू कलर की JH 13 D -7698 स्पलेंडर मोटरसाइकिल व सैमसंग का की-पैड मोबाईल भी बरामद किया है। ज्ञात हो कि शुक्रवार को भी 296 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ हिंदूवादी नेता समेत 9 तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। एसपी ऋषव झा ने इसकी पुष्टी करते हुए बताया कि चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में राजपुर थाना क्षेत्र के कठौतिया मोड़-फुटानी चौक ईलाके से ब्राउन सुगर की बरामदगी की गयी है। एसपी श्री झा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद ब्राउन सुगर की कीमत लगभग 4 करोड़ रु है।