700 से अधिक सैंपल जांच में मिले दो पॉजिटिव
700 से अधिक सैंपल जांच में मिले दो पॉजिटिव
-संक्रमण की रफ्तार धीमी, पर सतर्कता अब भी जरूरी-22 सक्रिय केस-चार संक्रमितों ने दी महामारी को मात जागरण संवाददाता
गोड्डा।
जिला में पिछले एक पखवारे से भी अधिक समय से कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है। संक्रमण की रफ्तार कम होने पर सरकार ने टीकाकरण तेज किया है। शुक्रवार को यहां 700 से अधिक सैंपल की जांच में दो संक्रमित पाए गए। वहीं सक्रिय मामले 22 हो गए हैं। जिले भर में शुक्रवार को 5886 लोगों को कोरोनारोधी टीका दिया गया। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के 2814 लोगों को व 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3072 लाभार्थियों को टीका दिया गया। राहत की एक और बात रही कि लगातार 12 वें दिन किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई। सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि लोगों को हरहाल में सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा। सबसे जरूरी है कि 18 प्लस और 45 प्लस के सभी नागरिक जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें। कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय टीका ही है। लोगों को अब भी पूरी सावधानी बरतनी होगी। घर में रहें व बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। इसके साथ ही भीड़ से दूर रहे। लापरवाही से समस्या बढ़ेगी। कोरोना का लक्षण दिखने पर जांच में विलंब न करें। बताया कि जिले में अभी छह मरीज ही कोविड अस्पताल में इलाजरत हैं। इसमें से पांच मरीज सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में हैं। वहीं दो मरीज निजी अस्पताल में इलाजरत हैं। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के सभी कोविड अस्पतालों में 321 सामान्य बेड, 165 ऑक्सीजन बेड, 63 आइसीयू और चार वेंटिलेट बेड खाली हैं।