16 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 26 मोबाइल, 35 सिम व 3 एटीएम कार्ड बरामद

16 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 26 मोबाइल, 35 सिम व 3 एटीएम कार्ड बरामद

देवघर।

आज देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि उन्हें मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिला देवघर के छः थाना क्षेत्र में एवं जामताड़ा जिले के एक थाना से पुलिस ने छापामारी कर 11, जून को कुल सोलह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 26मोबाईल,35 सीम, तीन एटीएम, ग्यारह पासबुक बरामद किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से एक जामताड़ा जिले का है, जबकि एक किशोर है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में कोटील मंडल (27), अरविन्द मंडल (21), दोनों ग्राम- खिजुरियाटांड, थाना मारगोमुण्डा,राजू मंडल (29), ग्राम- न्यू कॉलोनी नया बाजार, थाना-मधुपुर,कपील दास (22), ग्राम-घघरजोर, थाना-पथरड्डा ओपी, रंजीत मंडल (48), ग्राम- कुरूमटांड चकनवाडीह,पो. झगराही, थाना-सारठ,मो.आलम(21), ग्राम- धावा, थाना- पालाजोरी,राजू दास (19), मिथुन कुमार दास(19), कैलाश महरा(20), उत्तम कुमार दास (23), सुबोध दास (22), राजीव दास(21), राजेंद्र दास (21),रजत कुमार राय (19), सभी दस ग्राम-दासडीह, थाना- सारवां, सभी जिला देवघर और परवेज़ आलम(23), ग्राम- कालाझरीया,जिला- जामताड़ा के अलावा एक अपराधी किशोर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?