पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों के बीच बांटी खेल एवं शिक्षण सामग्री
पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों के बीच बांटी खेल एवं शिक्षण सामग्री
गढ़वा।
**भंडरिया थाना क्षेत्र के अति उग्रवाद प्रभावित कुल्ही ओपी में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत गढ़वा एसपी श्रीकांत एस खोत्रे ने खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों के बीच शिक्षण एवं खेल सामग्री का वितरण किया।
इस मौके पर एसपी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है, सिर्फ इसे निखारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी फुटबॉल और क्रिकेट खेल कर अपना कैरियर बना सकते हैं, और ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चे भी पढ़ने में काफी तेज होते हैं परंतु उनके पास संसाधन की कमी होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को कॉपी कलम किताब प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है ।पुलिस प्रशासन से हमेशा मिलकर रहें। पुलिस प्रशासन हर मौके पर उनको सहयोग करेगा। इस प्रोग्राम में विद्यार्थियों को कलम कॉपी किताब खिलाड़ियों को फुटबॉल क्रिकेट नेट वॉलीबॉल जर्सी आदि सामग्री प्रदान किया गया।**