661 सैंपल की जांच में मिले छह संक्रमित
661 सैंपल की जांच में मिले छह संक्रमित
गोड्डा।
जिला में पिछले एक पखवारे से भी अधिक समय से कोरोना संक्रमण के मामले में कमी आ रही है। संक्रमण की रफ्तार कम होने पर सरकार ने टीकाकरण में तेजी लाने की मुहिम तेज की है। शुक्रवार को यहां 661 सैंपल की जांच में महज छह संक्रमित मिले। वहीं सक्रिय मामले भी घट कर 27 हो गए हैं। शुक्रवार को जिले में करीब पांच हजार लोगों को टीका दिया गया। इसमें 18 प्लस के चार हजार और 45 प्लस के करीब एक हजार लाभार्थी शामिल थे।राहत की एक और बात रही कि लगातार पांचवे दिन किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई। वहीं इलाजरत 12 मरीजों ने इस महामारी को मात भी दी है। यहां सक्रिय मामले 33 से भी घट कर 27 हो गए हैं। सिविल सर्जन डॉ. शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि लोगों को हरहाल में सरकार की गाइडलाइन का पालन करना ही होगा। 45 प्लस के सभी नागरिक जल्द से जल्द टीकाकरण करा लें। कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय टीका ही है। लापरवाही से समस्या बढ़ेगी। कोरोना का लक्षण दिखने पर जांच में विलंब न करें।