नियम शिथिल होते ही बाजार में भीड़, बढ़ेगा खतरा
नियम शिथिल होते ही बाजार में भीड़, बढ़ेगा खतरा
गोड्डा।
राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में दुकानों को खोलने की छूट देने के साथ ही जिला के अंदर ई-पास की बाध्यता को खत्म कर दिया है। इसी के साथ बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी है। ग्राहक व दुकानदार भी लापरवाही बरत रहे हैं। वहीं सड़कों पर भी आवाजाही काफी होने से नियम का पालन नहीं हो रहा है। ऐसे हालात में संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। सब्जी मंडी, ऑटो स्टैंड, मुख्य बाजार सभी जगह लापरवाही बरती जा रही है। इस बाबत नगर परिषद उपाध्यक्ष वेणु चौबे ने कहा कि कोरोना का संक्रमण कम हुआ है, खत्म नहीं हुआ है। लोग इस बात को समझें, बाजार में जरूरत पड़ने पर आएं व सामान लेते समय दूरी बनाकर रखें। युवा राजद के जिलाध्यक्ष जाहीद इकबाल ने कहा कि लापरवाही बढ़ने पर समस्या बढ़ेगी। दो दिनों यह देखा जा रहा है बाजार में भीड़ हो रही है लोग नियम का पालन नहीं कर रहे है। पुलिस प्रशासन का अभियान भी कारगर नहीं हो पा रहा है। लापरवाही दोनों तरह से बढ़ गई है। लोग पूरी तरह से नियम का पालन करें भीड़ से दूर रहे दुकान बाजार में शारीरिक दूरी रखें व मास्क पहने संक्रमण कम हुआ है लेकिन मामले रोज मिल रहे है। यहां अगर लापरवाही हुई तो समस्या बढ़ेगी। अनावश्यक बाजार में न निकले व निकलते के बाद सावधानी बरते। वैक्सीन में लोग लें इसके साथ ही किसी तरह के लक्ष्ण पर कोरोना जांच में विलंब न करें। डा.शिवप्रसाद मिश्रा, सिविल सर्जन गोड्डा