अधिकारियों ने रुकवाया बाल विवाह
अधिकारियों ने रुकवाया बाल विवाह
गोड्डा।
पथरगामा प्रखंड की चिलकारा गोविद पंचायत अंतर्गत काला डुमरिया ग्राम में गुरुवार को अंचलाधिकारी संतोष बैठा एवं थाना प्रभारी बलिराम रावत ने संयुक्त रूप से तत्परता दिखाकर बाल विवाह पर रोक लगाई। प्रशासन को सूचना मिली थी कि काला डुमरिया ग्राम में एक नाबालिग किशोरी की शादी की उसके अभिभावक तैयारी कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी ने नाबालिग के माता पिता के घर जाकर उनसे बात की। किशोरी की उम्र की छानबीन कर अभिभावक को बाल विवाह कानून और कार्रवाई की जानकारी देकर शादी रोकने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि बाल विवाह कराना या उसमें संलिप्त होना अपराध है और कड़ी कार्रवाई का भी प्रावधान है। यही नहीं नाबालिग के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है। मालूम हो कि इससे पूर्व भी पथरगामा प्रखंड प्रशासान ने चिलकारा गोविद पंचायत के कोहबारा ,चिलकारा ग्राम में दो, काला डुमरिया में एक एवं सोनारचक पंचायत के पथरिया ग्राम में बाल विवाह पर रोक लगाई गई थी।
बता दें कि बाल संरक्षण समिति की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी जिले में बाल विवाह की छिटपुट घटनाएं सामने आती रही है। सरकारी आंकड़े बताते हैं कि यह जिला बाल विवाह के मामले में संताल परगना में अव्वल है। इधर, सामाजिक जन जागरूकता के कारण थोड़ी कमी आई है।