कोरोना से बचने के लिए लगवाएं टीका: डीसी
कोटोना से बचने के लिए लगवाएं टीका: डीसी
गोड्डा।
उपायुक्त भोर सिंह यादव ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पोड़ैयाहाट प्रखंड की सकरी फुलवार पंचायत के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों के साथ बैठक कर वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण करते हुए सभी से टीका लेने की अपील की। कहा कि वैक्सीनेशन अवश्य करा लें। उसके बाद वहां से फुलवार पहुंचे जहां पहले से ही काफी संख्या में आदिवासी महिलाएं जमा थी। ईसाई पुरोहित फादर राजू महिलाओं को वैक्सीनेशन को लेकर संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने भी कोरोना वैक्सीन को लेकर बातचीत की। ग्रामीणों से उपायुक्त ने टीकाकरण कराने की अपील की। कहा टीकाकरण ही आप का बचाव कर सकता है । यह अच्छी बात है कि सभी कोई लॉकडाउन नियमों का अनुपालन कर रहे हैं। लेकिन उससे भी अच्छी बात यह होगी कि अगर सभी टीकाकरण करा लेंगे तो आप स्वयं और अपने परिवार की रक्षा कर सकते हैं। इसीलिए सभी शीघ्र ही टीकाकरण करा लें। इस बीच ग्रामीण महिलाओं ने भी टीकाकरण के बाद फीवर आना, ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही अफवाहों भ्रांतियों के संबंध में भी अपनी बात उपायुक्त से साझा की। उपायुक्त ने ग्रामीणों के सवाल का जवाब बहुत ही धैर्य से दिया। उपायुक्त मंडलम अनुमंडल अधिकारी ने फुलवार गांव में घर-घर जाकर लोगों से वैक्सीनेशन की अपील की और इसके महत्व को बताया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज, सीएससी प्रबंधक अभिषेक कुमार, एएनएम, सहिया साथी तथा आंगनबाड़ी की सेविका उपस्थित थे।