टीकाकरण को लेकर आई जागरूकता प्रेरित होकर 400 लोगों ने स्वेच्छा से लिया टिका

टीकाकरण को लेकर आई जागरूकता प्रेरित होकर 400 लोगों ने स्वेच्छा से लिया टिका

गोड्डा।

उपायुक्त गोड्डा के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज के नेतृत्व में पोड़ैयाहाट प्रखंड अंतर्गत कोविड-19 के टीकाकरण हेतु दिनांक 29 मई 2021 को मोबाइल वैन का उद्घाटन किया गया था, जिसमे सिर्फ उसी दिन कुल 5 पंचायतों में लगभग 350 लोगों के द्वारा अपना टीकाकरण कराया गया था। वर्तमान में कुल 3 मोबाइल वैन के माध्यम से प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण हेतु आम जनों में काफी उत्साह देखा गया। लोग निर्भीक होकर अपने घरों से निकले एवं टीकाकरण के प्रति फैले सभी प्रकार के भ्रांतियों को दूर करते हुए आज फिर सोमवार को प्रखंड के 5 पंचायतों में लगभग 400 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया। टीकाकरण हेतु पंचायतों में तिथि निर्धारित कर टीम का गठन किया गया है, जिनके द्वारा विभिन्न पंचायतों में भ्रमणशील रहकर टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जा रहा है।

पहले एवं दूसरे दिन के टीकाकरण अभियान में स्थानीय ग्रामीणों एवं आम जनों के द्वारा उत्साहित होकर अपना टीकाकरण कराया गया। इसी प्रकार दिनांक 01.06.2021 को पंचायत नवडीहा, भठौंधा, बरगच्छा, हरियारी, धेनुकट्टा, लाठीबाड़ी, दिनांक 02.06.2021 को पंचायत अमुवार संथाली, द्रोपद, पोड़ैयाहाट, अकासी, चतरा, खरकचिया, दिनांक 03.06.2021 को पंचायत बांझी, बाघमारा, देवडांड़, पिण्डराहाट, सिंधबांक एवं दिनांक 04.06.2021 को पंचायत सलैया, ठाकुरनहान, तरखुट्टा, सकरीफुलवार, कस्तुरी में मोबाइल वैन के माध्यम से टीकाकरण कराया जाएगा।

कोविड-19 का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। पोड़ैयाहाट प्रखंड के सभी आमजनों से आग्रह है कि टीकाकरण हेतु अपने पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव से संपर्क कर अपने पंचायत की बारी आने पर सभी भ्रांतियों को दूर कर जरूर से जरूर अपना टीकाकरण करवाएं एवं स्वयं, अपने परिवार तथा अपने समाज को सुरक्षित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?