कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

कृषि जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

गोड्डा।

खरीद के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा सभी किसानों को अनुदानित दर पर विभिन्न प्रकार के फसलों का बीज उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में किसानों को अनुदानित दर पर बीज की खरीदारी करने को जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू किए गए कृषि जागरूकता रथ को आज सोमवार को उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव, उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव, जिला सहकारिता पदाधिकारी सुजीत कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी रमेश कुमार सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उपायुक्त गोड्डा श्री यादव ने कहा कि खरीफ मौसम में किसानों को मिलने वाली बीज सामग्रियों की सुविधाओं से संबंधित जानकारी कृषि जागरूकता रथ के द्वारा दी जाएगी। साथ ही किसानों को सरकार की कृषि आधारित योजना की भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने उप परियोजना निदेशक आत्मा को लैम्पस के माध्यम से मिलने वाली बीज विनिमय की योजना से ससमय किसानों को आच्छादित करने की बात कही। उपायुक्त महोदय ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की स्थिति में भी राज्य सरकार का यह प्रयास है कि किसानों को अनुदानित दर पर ससमय बीज उपलब्ध हो सके।

जिला कृषि पदाधिकारी श्री रमेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार द्वारा खरीफ 2021 में बीज विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम एवं बीजोत्पादन योजना अंतर्गत गोड्डा जिले के विभिन्न लैम्प्स/पैक्स में निम्न फसलों के बीज उपलब्ध है:- 1. फसल:- धान, प्रभेद :- MTU 7029, मात्रा:- 2870 क्विंटल, कृषक द्वारा देय अनुदान राशि:- 1775/- प्रति क्विंटल। 2. फसल:- धान, प्रभेद :- DRRH- 3, मात्रा:- 30 क्विंटल, कृषक द्वारा देय अनुदान राशि:- 9500/- प्रति क्विंटल।

जिला कृषि पदाधिकारी श्री रमेश कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना के संक्रमण की स्थिति में राज्य सरकार का यह प्रयास है कि किसानों को 50% अनुदानित दर पर ससमय बीज उपलब्ध हो जाए ,गोड्डा जिले के सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि खरीफ मौसम में खेती के लिए विभिन्न प्रखंडों के अपने नजदीकी लैम्प्स/पैक्स से बीज प्राप्त किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?