डी.डी.सी द्वारा चलाया गया टीकाकरण जागरूकता अभियान

डी.डी.सी द्वारा चलाया गया टीकाकरण जागरूकता अभियान

गोड्डा।

आज सोमवार को उपविकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव के द्वारा सदर प्रखंड के ढोढरी एवं घाटपहाड़पुर गांव में टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। ढोढरी गांव में कुल 44 लोगों ने एवं घाट पहाड़पुर गांव में 109 लोगों ने स्वेच्छा से अपना टीकाकरण कराया । अंजलि यादव ने कहा कि लोग निर्भीक होकर अपने घरों से निकले एवं टीकाकरण के प्रति फैले सभी प्रकार के भ्रांतियों को दूर करते हुए अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराना है तो सबको अपने कर्तव्यों का पालन करना होगा। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।

उप विकास आयुक्त अंजलि यादव के द्वारा बताया गया कि गोड्डा जिले के सभी प्रधान कार्यकारी समिति (मुखिया), पीडीएस डीलर एवं जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि 45 वर्ष से ऊपर के अब तक वैक्सीनेशन से छूटे हुए व्यक्तियों के अपने जीवन की सुरक्षा के लिए प्रत्येक पंचायत में चिन्हित किए गए स्थान पर यथा आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली के दुकान , सामुदायिक भवन या पंचायत भवन के परिसर में ,वैक्सीनेशन हेतु स्वेच्छा से इच्छुक 50 व्यक्तियों की नाम की सूची उनके आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नंबर के साथ सर्वप्रथम उपलब्ध कराएंगे उनके पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित मोबाइल वैक्सीनशन वैन प्राथमिकता के तौर पर जाकर वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करेगी।
मौके पर अंचलाधिकारी गोड्डा प्रदीप कुमार शुक्ला सहित प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?