बिहार टपाई जा रही 550 बोतल देसी शराब जब्त

बिहार टपाई जा रही 550 बोतल देसी शराब जब्त

गोड्डा।

हनवारा थाना क्षेत्र में झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित हनवारा पंचायत भवन के समीप चेकपोस्ट पर सोमवार को छापेमारी कर अवैध रूप से देसी शराब की खेप को बिहार ले रही महिद्रा बोलेरो में अलग अलग पांच बोरा में पैक 550 बोतल देशी शराब को पुलिस ने जब्त किया है। बरामद शराब को हनवारा थाना लाया गया है। वहीं बोलेरो पर सवार दोनों युवक भागने का प्रयास कर रहा था। लेकिन छापेमारी टीम में मौजूद जवानों ने खदेड़ कर एक को धर दबोचा। बोलेरो पर लोड पांचों बोरी की गहन तलाशी लेने के बाद 300 मिलीलीटर की 550 बोतल देसी शराब लैला ब्रांड को बरामद किया गया।

महागामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। बताया कि पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश की सूचना पर उक्त छापेमारी की गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि हनवारा थाना अंतर्गत चेकपोस्ट से होकर भारी मात्रा में देसी शराब की खेप सीमावर्ती बिहार राज्य में टपाने की योजना शराब तस्करों ने बनाई है। उक्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा ने सभी सीमावर्ती चेकनाकाओं पर सघन वाहन जांच प्रारंभ कर दी। वाहन जांच के क्रम में हनवारा पंचायत भवन के समीप चेकनाका के पास से एक सफेद रंग की बोलेरो जिसका नंबर बीआर 10पी 3188 था, को चेकनाका में प्रतिनियुक्त पुलिस बल के द्वारा रोककर तलाशी लेने की कोशिश की। इस दौरान वाहन चालक और वाहन में सवार व्यक्ति चेकनाका से कुछ दूर पहले ही वाहन रोक कर भागने लगा। प्रतिनियुक्त पुलिस बलों ने दोनों व्यक्तियों को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया, जिसमें से एक व्यक्ति मौके पर ही पकड़ा गया जबकि दूसरा भाग निकला। पकड़ाए व्यक्ति ने अपना नाम भगीरथ साव उम्र 45 वर्ष पिता स्व मेघलाल साव, ग्राम थाना हनवारा, जिला गोड्डा बताया। भागने वाले व्यक्ति के संबंध में उसने बताया कि उसका नाम चंदन है। वह ग्राम सठियारी बमिया, थाना अमडंडा, जिला भागलपुर (बिहार) का रहने वाला है तथा वाहन का चालक है। वाहन की जांच के क्रम में अवैध देसी शराब की 300 एमएल की 550 बोतल लैला कंपनी की शराब बरामद हुई है। बरामद अवैध शराब को बोलेरो वाहन सहित विधिवत जब्त किया गया एवं पकड़े गए व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। जिसके आधार पर हनवारा थाना में कांड दर्ज किया गया है। इसमें भगीरथ साव एवं बिहार के चंदन को आरोपित बनाया गया है। छापेमारी टीम में हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार उपाध्याय, सहायक अवर निरीक्षक अंजनी कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विजय राम एवं पुलिस बल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?