जिले में लगेंगे दो ऑक्सीजन प्लांट : सांसद

जिले में लगेंगे दो ऑक्सीजन प्लांट: सांसद

गोड्डा।

केंद्र की मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर रविवार को भाजपा की ओर से आयोजित सेवा संकल्प कार्यक्रम के तहत गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने रविवार को कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने चार गांव का दौरा भी किया और कोरोना संक्रमण से मारे गए तीन कार्यकर्ताओं के स्वजनों को 25-25 रुपये की निजी सहायता दी। भागलपुर रोड स्थित दिशा कमेटी के सदस्य संतोष सिंह के आवास में देर शाम सांसद ने प्रेस वार्ता की। कहा गोड्डा जिला को बहुत जल्द ही दो वृहत ऑक्सीजन प्लांट का तोहफा मिलने जा रहा है। इसकी स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए केंद्रीय एजेंसी डीआरडीओ अगले पांच साल तक ऑक्सीजन प्लांट का रख रखाव करेगी। इसे सुरक्षित स्थान में बनाने के लिए जिला प्रशासन सहित सिविल सर्जन को दिशा निर्देश दिया है। सांसद ने कहा कि एक प्लांट पीएम केयर फंड से स्वीकृत है। वहीं दूसरा प्लांट जिले की डीएमएफटी मद से स्वीकृत की गई है। एक प्लांट गोड्डा में और दूसरा प्लांट महागामा में बनेगा। इससे कोविड आपदा में ऑक्सीजन की अनुपलब्धता स्थाई रूप से दूर होगी। सांसद ने कहा कि गोड्डा जिला के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी आ चुका है। यहां पांच ऑक्सीजन कंसेट्रेटर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता के पास रहेगा। जिन कार्यकर्ताओं या आम लोगों को इसकी जरूरत होगी वे इसका लाभ ले पाएंगे। कोरोना काल में जान गंवाने वाले कार्यकर्ताओं को दी आर्थिक मदद : सांसद ने रविवार को कोरोना संक्रमण से मृतक तीन भाजपा कार्यकर्ताओं के आश्रित को 25-25 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग दिया। इसमें विषाहा के स्व गोपाल राम, बसंतराय के स्व कार्तिक ततवा व महागामा के स्व महेश पाठक के स्वजनों को आर्थिक सहायता दी गई। इसके अलावा सांसद ने सेवा ही संकल्प कार्यक्रम के तहत निजी मद से पोड़ैयाहाट के डब्लू भगत, अरुण साह और रविद्र टुडू को गृह निर्माण एवं व्यापार के लिए निजी मद से आर्थिक सहयोग दिया। लोगों को भोजन करा बांटे कोरोना किट : मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर आयोजित सेवा दिवस पर पार्टी के निर्देश पर अपने लोकसभा के चार गांव का दौरा किया और वहां ग्रामीणों को भोजन कराया। मास्क, सैनिटाइजर, कोरोना दवा किट, आर्सेनिक अल्बम 30 आदि का वितरण किया। लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया 13 यूनिट रक्तदान : भाजपा की ओर से सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में 13 यूनिट रक्तदान किया गया। डोनरों में जिला महामंत्री कृष्ण कन्हैया, प्रीतम गाडिया, कुंदन कुमार, नागेंद्र कुमार, आनंद कुमार, राकेश कुमार यादव, रितिक राज, सुमित राज, रंजना झा, खुशबू कुमारी, छेदी राउत, बजरंगी यादव, बीरेंद्र सिंह आदि ने रक्तदान किया। सांसद ने रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव मेहता, प्रबोध सोरेन, कृष्ण कन्हैया, बबलू सिंह, महिला नेत्री लक्ष्मी चक्रवती, शैल झा, बबीता मोदी आदि मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?