आयरन लेडी दीपिका पांडे सिंह एवं उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया टीकाकरण जागरूकता अभियान
महागामा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपिका पांडे सिंह एवं उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव के द्वारा मेहरमा प्रखंड में टीकाकरण के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान
गोड्डा।
आज महागामा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपिका पांडे सिंह, उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव, कार्यपालक दंडाधिकारी महागामा एजाज आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी मेहरमा अभिषेक कुमार, एमओआईसी मेहरमा एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की गरिमामयी उपस्थिति में टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत मेहरमा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू हाई स्कूल बेलबड्डा एवं मिडिल स्कूल छगराहा मे की गई।
कार्यक्रम में मौके पर विधायक महागामा दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने हेतु प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है। स्वस्थ्य शरीर के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीका अत्यंत आवश्यक है। संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से बिना डरे टीका लगवाने की अपील की। उन्होंने बताया कि महागामा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी स्वास्थ्य समस्याएं हैं उसे एकजुट होकर ही विजय प्राप्त किया जा सकता है इसके लिए सभी ग्रामवासी एकजुट होकर टीकाकरण में सहयोग करें ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग टीकाकरण मे अपनी सहभागिता निभाएं।
उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा बताया गया कि आप लोग अपनी बारी आने पर कोरोना का वैक्सीन अवश्य लगवाए।इस मौके पर उन्होंने अन्य क्षेत्रों का भी भ्रमण किया गया एवं कोरोना का टीका लगाने को लेकर लोगों को जागरूक किया।
टीकाकरण के लिए ज्ञात हो कि 45 वर्ष से ऊपर के अब तक वैक्सीनेशन से छूटे हुए व्यक्तियों के लिए प्रत्येक पंचायत में चिन्हित किए गए स्थल ,पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, स्कूल परिसर में वैक्सीनेशन हेतु स्वेच्छा से इच्छुक 50 व्यक्तियों की नाम की सूची उनके आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नंबर के साथ सर्वप्रथम उपलब्ध कराएंगे उनके पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित मोबाइल वैक्सीनशन वैन प्राथमिकता के तौर पर जाकर वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करेगी।