वाहन जांच के दौरान 18 चालान कटे एवं 11,000 रुपए की वसूली की गई, जब्ती शुन्य

वाहन जांच के दौरान 18 चालान कटे एवं 11,000 रुपए की वसूली की गई, जब्ती शुन्य

गोड्डा।

उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा वाई.एस रमेश के संयुक्त निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा ऋतुराज , जिला परिवहन पदाधिकारी गोड्डा शैलेन्द्र रजक ,नगर थाना प्रभारी मुकेश कुमार पांडे , परिवहन विभाग के कर्मियों के सहयोग से वाहन जांच अभियान नगर क्षेत्र में चलाया गया। जिसमें वाहन मालिकों से 11,000 रुपए पांच के रूप में वसूले गए। चालान काटे गए तथा 18 चालान काटे गए।

जांच के दौरान मुख्य रूप से लॉकडाउन में अनावश्यक वाहन परिचालन करने वाले वैसे वाहन चालको को दण्डित किया गया जिन्होने मास्क, हेलमेट और बिना ई-पास के परिचालन कर रहे थे। साथ ही साथ वैसे वाहन चालकों को दण्डित किया एवं उनपर अर्थदंड भी लगाया गया। दंड के रूप में वाहन चालकों से आई एम के रूप में ₹11000 वसूले गए वही कुल 18 चालान काटे गए जबकि गाड़ी की जब्ती शुन्य रही। यह वाहन चेकिंग शहर के मुख्य मार्ग पर किया गया था तकरीबन 6:00 बजे तक चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?