कन्हवारा पंचायत से मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान शुरू
कन्हवारा पंचायत से मोबाइल वैक्सीनेशन अभियान शुरू
गोड्डा।
सदर प्रखंड अंतर्गत कन्हवारा पंचायत भवन से शनिवार को उपायुक्त भोर सिंह यादव एवं उप विकास आयुक्त अंजलि यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर मोबाइल वैक्सीनशन अभियान का शुभारंभ किया। डीसी ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में 50 लोग स्वेच्छा अनुसार मोबाइल वैक्सीनशन टीम के जरिए टीकाकरण करा सकते हैं।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब टीककारण केंद्र जाने की जरूरत नहीं होगी। मोबाइल वैक्सीनशन टीम 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण करेगी। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन छूटे हुए व्यक्तियों के लिए भी प्रत्येक पंचायत में किसी भी सार्वजनिक मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली दुकान, सामुदायिक भवन या पंचायत भवन के परिसर में कोरोनारोधी वैक्सीन दिया जाएगा। इसके लिए 50 व्यक्तियों के नाम की सूची उनके आधार कार्ड संख्या एवं मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध कराएंगे। उनके पंचायत में जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित मोबाइल वैक्सीनशन वैन प्राथमिकता के तौर पर जाएगी। आवंटित प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में क्षेत्र भ्रमण कर कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रगति की जांच सभी वरीय पदाधिकारी करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच टीकाकरण के संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर कर जागरूक करेंगे। उप विकास आयुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों वैसे सभी बीपीएल परिवार जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है। जिन्होंने कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीका ले लिया है। वैसे योग्य परिवारों को जिला प्रशासन के द्वारा एनीमिया मुक्त भारत के तहत लोहे का कढ़ाई दिया जाएगा। जो उन्हें एनीमिया रोग (खून की कमी की बीमारी) से लड़ने में मदद करेगा। मौके पर गोड्डा अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, मुखिया परमानंद साह सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थे।