12 हुए संक्रमित, 12 संक्रमण मुक्त
12 हुए संक्रमित, 12 संक्रमण मुक्त
गोड्डा
जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी आ रही है। शनिवार को यहां 1310 सैंपल की जांच में 12 लोग पॉजिटिव मिले। जांच के दौरान छह प्रखंडों में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिले। वहीं 12 लोगों ने महामारी को मात देने में भी सफलता पाई। जिले में वर्तमान में कुल सक्रिय मामले 41 हैं। राहत की बात यह रही कि शनिवार को यहां कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना से अब तक 84 लोगों ने जान गंवाई है। सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि जिले में कोरोना जांच और टीकाकरण के लिए जिले भर में 15 केंद्र बनाए गए है। बीते शुक्रवार को शहर में एक और केंद्र का शुभारंभ किया गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जिले के विभिन्न अस्पतालों में 324 सामान्य बेड व 252 ऑक्सीजन बेड है। जिसमें सभी 252 सामान्य बेड व 226 बेड मरीजों के खाली है। इसके अलावा सात मोबाइल वैक्सीनेशन टीम का गठन किया गया है। यह टीम कोविडरोधी वैक्सीनेशन के लिए जिले के विभिन्न 50 लोगों के तैयार होने पर वहां जाकर करोनारोधी टीका लगा रही है।
— आरटी-पीसीआर, ट्रूनेट व एंटीजन से कोरोना की जांच : जिले के विभिन्न प्रखंडो में शनिवार को 10 स्थानों पर ट्रूनेट व एंटीजन से लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की गई। ठाकुर गंगटी व गोड्डा अरबन क्षेत्र में एंटीजन जांच से, अन्य प्रखंडों में ट्रूनेट व एंटीजन दोनों से कोरोना की जांच हुई। वही सदर अस्पताल गोड्डा में ट्रूनेट से लोगों की जांच हुई। सिर्फ सुंदरपहाड़ी प्रखंड व बोआरीजोर प्रखंड में आरटीपीसीआर से 14 लोगों की जांच की गई। ट्रूनेट से जांच करने वाले प्रखंडों में सदर अस्पताल में 24, सदर प्रखंड में 163, बोआरीजोर प्रखंड में 30, पोड़ैयाहाट प्रखंड में 30, पथरगामा प्रखंड में 15, सुंदरपहाड़ी प्रखंड में 15, महागामा प्रखंड में 40, मेहरमा प्रखंड में 14 लोगों की जांच हुई। एंटीजन किट के माध्यम से सदर प्रखंड में 118, बोआरीजोर प्रखंड में 200, पोड़ैयाहाट प्रखंड में 120, ठाकुरगंगटी प्रखंड में 104, पथरगामा प्रखंड में 101, सुंदरपहाड़ी प्रखंड में 13, महागामा प्रखंड में 125, मेहरमा प्रखंड में 135, गोड्डा शहरी क्षेत्र के 48 लोगों ने कोरोना संक्रमण का जांच करवाया। जिसमें बोआरीजोर प्रखंड में सर्वाधिक 327 लोगों की जांच की गई जबकि सुंदरपहाड़ी प्रखंड में सबसे कम 42 लोगों में कोरोना मरीजों की जांच की गई। ट्रूनेट जांच के माध्यम से आठ संक्रमित जिला अस्पताल के जांच में मिले। महागामा प्रखंड में दो, सुंदरपहाड़ी में एक व पोड़ैयाहाट में एक संक्रमित मिले। एंटीजन के माध्यम से 964 लोगों में कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जिसमें सभी लोग संक्रमण मुक्त पाए गए।