उपायुक्त एवं उनकी टीम ने शहर के विभिन्न वार्डों में किया टीकाकरण के लिए जागरूक
उपायुक्त एवं उनकी टीम ने शहर के विभिन्न वार्डों में किया टीकाकरण के लिए जागरूक
गोड्डा।
गोड्डा जिले के शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में उपायुक्त गोड्ड भोर सिंह यादव एवं सिविल सर्जन गोड्डा डॉ.शिव प्रसाद मिश्रा, अपर समाहर्ता गोड्डा जुल्फिकार अली, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद राजीव मिश्रा के द्वारा संयुक्त रुप से डोर टू डोर अभियान चलाकर वैक्सीनेशन के लिए किया गया जागरूक। उपायुक्त ने कहा कि जिले में फैलाए गए टीकाकरण को लेकर अफवाहों को नजर अंदाज करते हुए हुए अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य लगाएं गंभीर एवं असाध्य रोग से पीडित व्यक्ति डॉक्टर से उचित सलाह लेकर टीकाकरण करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बचाव एवं उनके रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहें हैं। राज्य सरकार के निदेश के आलोक में आज दिनांक 28.05.2021 को शहरी क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों सहित विशेष कर वार्ड नंबर 16 एवं 17 मस्जिद गली में कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित जागरूकता अभियान चलाया गया । शहरी क्षेत्रों के विभिन्न वार्डो में कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम की दिशा में डोर टू डोर जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।जिला प्रशासन के द्वारा धर घर तक पहुंचकर उन्हें कोरोना के महत्वपूर्ण नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक करने का कार्य एवं कोरोना संक्रमण के बारे में आवश्यक जानकारियां प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर उपायुक्त गोड्डा भोर सिंह यादव ने विभिन्न वार्डों सहित वार्ड नंबर 16 एवं 17 में जाकर लोगों से कोरोना की वैक्सीन लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ्तार को वैक्सीन के माध्यम से ही कम किया जा सकता है। कोरोना के खिलाफ हम सभी को मिलकर लड़ाई लड़नी है। श्री यादव ने लोगों से टीकाकरण को लेकर फैलने वाली अफवाहों पर विश्वास नहीं करने तथा उन्हें निर्भीक होकर टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगाएं। और दूसरों को भी वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करें। संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है जिसे युवा वर्ग से लेकर वरिष्ठ नागरिकों को अपनाना आवश्यक है। प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वैक्सीन जरूर लगाना चाहिए।कहा कि सभी को समझना होगा कि वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है। साथ ही साथ कोरोना के दोनों डोज भी अनिवार्य रूप से लेना चाहिए।
उन्होंने जिले के सभी 18+ एवं 45+ वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण हेतु अपना पंजीकरण सुनिश्चित कराने की अपील की। उन्होंने टीकाकरण के प्रति फैलने वाली भ्रातिंयों को निराधार बताते हुए कहा कि टीका पूरी तरह सुरक्षित तथा कारगर है। टीके से शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का एकमात्र उपाय है टीका लगवाना है।
शहरी क्षेत्रों वैसै सभी बीपीएल परिवार जो 18+ एवं 45+ है, जिन्होंने कोरोना का टीकाकरण करा लिया है एवं दोनों डोज ले चुके हैं वैसे योग्य परिवारों को जिला प्रशासन के द्वारा एनीमिया मुक्त भारत के तहत लोगों के शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए लोहे का कढ़ाई दिया जाएगा जो उन्हें एनीमिया रोग( खून की कमी की बीमारी) से भी लड़ने में मदद करेगा।