जिले में नहीं हुई वैक्सीन की एक भी डोज की बबर्बादी

जिले में नहीं हुई वैक्सीन की एक भी डोज की बबर्बादी

गोड्डा।

जिले में कोरोना रोधी वैक्सीन की एक भी डोज की बर्बाद नहीं हुई है। यहां 543 डोज अधिक का वैक्सीनेशन हुआ। वैक्सीन की एक वाइल में 11 डोज को दस डोज ही माना जाता है। सरकार के यहां 118260 डोज वैक्सीन में से आज तक 118805 डोज वैक्सीन दी जा चुकी है।

अर्थात यहां माइनस चार फीसद वेस्टेज दर्ज हुआ। यह उपलब्धि है। उक्त बातें डीसी भोर सिंह यादव ने गुरुवार शाम को वेबिनार में कही। डीसी ने कहा कि जहां 50 व्यक्ति टीका लेंगे वहां बीडीओ व मुखिया के माध्यम से मोबाइल वैक्सीनेशन होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के बीच फैली भ्रांतियों को दूरकर जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों एवं शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में डोर टू डोर वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान चल रहा है।

सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन की निगरानी कर रहा है। परिवार में सभी लोग कोरोना का टीका लगाएंगे तो हमारे घर के छोटे बच्चे हैं वे स्वत: सुरक्षित हो जाएंगे। ध्यान रखना है कि पहली डोज कोविशिल्ड की और दूसरी डोज कोवैक्सीन की नहीं लें। यह खतरनाक है। मौके पर डीडीसी अंजलि यादव ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी।

कहा कि कोविड से बचाव को वैक्सीनेशन को लेकर एनजीओ की भी मदद ली जा रही है। जिनको लेकर सभी प्रखंडों में डाटा तैयार किए जा रहे हैं। कहा कि ऐसे सभी बीपीएल परिवार जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हैं और दोनो डोज ले लिए हैं, वैसे बीपीएल परिवारों को जिला प्रशासन के द्वारा तोहफे में लोहे की कढ़ाई दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?