झारखंड के हजारीबाग के गांव में अचानक फर्श पर उबलने लगा पानी , देखकर भौचक्का रह गए सभी

झारखंड के हजारीबाग के गांव में अचानक फर्श पर उबलने लगा पानी, देखकर भौचक्का रह गए सभी

हजारीबाग।

झारखंड के हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के मसरातू चौक के समीप जितेंद्र कुमार साव उर्फ छोटका और होरिल साव के घर के एक कमरे की जमीन गर्म होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।

घर के मालिक जितेंद्र कुमार साव ने बताया कि यह जमीन बुधवार सुबह के 4 बजे से ही गर्म है। कुछ लोगों ने गर्म जगह पर छोटे से बर्तन में पानी रखा तो पानी भी गर्म होने लगा। गर्म जगह को देखने के लिए गांव के लोगों का ताता लग रहा है। जमीन गर्म होने के बाद तरह तरह की चर्चाए भी प्रारंभ हो गयी।

स्थिति का जायजा कटकमदाग प्रखंड के अंचल अधिकारी ने थाना प्रभारी बिपिन कुमार यादव, मसरातु पंचायत के मुखिया इंद्रदेव कुमार दास के साथ स्थल निरीक्षण किया। मौके पर पंचायत सचिव गोखुल महतो एवं अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे। अधिकारियों ने कहा कि इस बारे में वास्तविक जानकारी भूगर्भशास्त्रियों द्वारा ही दी जाएगी। इधर बाद में मौके पर पहुंचे जियोलॉजिस्ट आकाश कुमार पांडेय ने संभावना जताई है कि यहां गर्म जल का कुंड हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?