कोयलांचल क्षेत्र में टीएसपीसी नक्सलियों द्वारा आगजनी की घटना का मुख्य आरोपी अर्जुन गंझू गिरफ्तार
कोयलांचल क्षेत्र में टीएसपीसी नक्सलियों द्वारा आगजनी की घटना का मुख्य आरोपी अर्जुन गंझू गिरफ्तार
चतरा।
चतरा जिला के कोयलांचल टंडवा थाना व आसपास के क्षेत्रों में आगजनी की घटना में संलिप्त नक्सली संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर भीखन गंझू का प्रमुख सहयोगी अर्जुन कुमार गझू गिरफ्तार कर लिया गया। चतरा एसपी ऋषव कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा व पिपरवार थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाई में उक्त नक्सली सहयोगी को पिपरवार थाना क्षेत्र के बरवाडीह स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए चतरा एसपी ऋषव झा ने आज यहां बताया कि टंडवा थाना क्षेत्र के आम्रपाली व लातेहार जिला के मगध कोयलांचल इलाके में गिरफ्तार अर्जुन गंझू के नेतृत्व में नक्सलियों के दस्ते ने अलग अलग घटना को अंजाम देकर तीन कोयला वाहनों को जला दिया था। उन्होंने बताया कि कि लेवी की मांग को लेकर नक्सली संगठन टीएसपीसी के उग्रवादीयों ने आगजनी की घटना को नक्सली भीखन गंझू के इशारे पर अंजाम दिया था।