गोड्डा रेलवे स्टेशन पर ही होगा अब कोच का रखरखाव

गोड्डा रेलवे स्टेशन पर ही होगा अब कोच का रखरखाव

गोड्डा।

संताल परगना में गोड्डा रेलवे स्टेशन से हमसफर स्पेशल के शुरूआत के साथ ही अब यहां पर रेलवे कोच में पानी भरने के लिए कोच रखरखाव कार्य के प्रथम चरण कि निविदा निकाली गई है। रेलवे का प्रयास है कि गोड्डा स्टशेन को और विकसित किया जाय ताकि यहां पर ट्रेन के रखरखाव की सारी सुविधा उपलब्ध हो जाय। इसी के तहत यहां से पहली निविदा निकली है जहां गोड्डा रेलवे स्टेशन पर कोच में पानी भरने के लिए वाटर प्लांट व हाइड्रेंट लगाया जायेगा। जहां यहां आनेवाली ट्रेन को अब कोच में पानी मिल सकेगा। टायलेट व बाथरूम में पानी पहुंचेगा।

स्टेशन पर भी पानी की सुविधा बढ़ेगी। वह कार्य पूरा होने के बाद अब हमसफर एक्सप्रेस को पानी के लिए भागलपुर नहीं जाना पड़ेगा वही अगले चरण में रेलवे स्टेशन पर क्लिनिग व पीट-सीट की व्यवस्था होगी । यह सारे कार्य तीन से लेकर 9 माह में पुरे होने है। पहले चरण के लिए कोच के रखरखाव की निविदा 32 लाख 66 की निकली है। जिस तरह से कार्य हो रहे है रेलवे की मंशा गोड्डा को बड़े स्टेशन के रूप विकसित करने की है संताल परगना में गोड्डा अबतक रेलवे से कटा हुआ था लेकिन अब रेल की मानचित्र पर गोड्डा मजबूती से आया है जहां स्थानीय सांसद डा. निशिकांत दुबे ने अहम भूमिका निभाई है। जहां गोड्डा से पहले ट्रेन की घोषणा हमसफर की की थी इसी ट्रेन से शुरूआती भी हुई। कयास लगाये जा रहे है रेलवे स्टेशन पर और दो लाइन का काम पूरा होने पर गोड्डा से कुछ और लंबी दूरी की ट्रेन खुलेगी।

रेलवे के कोच रखरखाव सुविधा की निविदा को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है जहां लोगों को आनेवाले समय में और सुविधा मिलेगी। इस बाबत रेल के पीआरओ पी कुमार ने कहा कि रेलवे गोड्डा रेलवे स्टेशन के विकास को लेकर प्रयासरत है। इसके तहत स्टेशन पर ही अब रेलवे कोच में पानी भरने की व्यवस्था होगी गाड़ी को बहार नहीं ले जाना होगा। निविदा निकल गई है। आनेवाले समय में और सुविधा बढ़ेगी। पानी की व्यवस्था के बाद क्लिनिग पीट-सीट की व्यवस्था की योजना है ताकि गाड़ी को सारी सुविधा के साथ यही से खेाला जा सके। जहां पहले चरण में कोच में पानी भरने की व्यवस्था की निविदा निकली है।

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दी जानकारी :—

गोड्डा रेलवे स्टेशन का आनेवाले समय में और विकास होगा यात्री सुविधा बढ़ेगी इसी कड़ी में कोच रखरखाव कार्य की निविदा निकली है जहां से अब यहां आनेवाली ट्रेन के कोच को स्टेशन में पानी मिलेगा इसके बाद क्लिनिग सहित अन्य सुविधा बढ़ेगी सारी व्यवस्था के साथ ट्रेन गोड्डा से खुलेगी। सारे कार्य होने के बाद अगले एक से दो साल में लंबी दूरी की कई ट्रेन गोड्डा से खुलेगी। स्टेशन पर दो और लाइन का काम पहले से चल रहा है। इस साल के अंत तक या पहले पूरा हो जाने की उम्मीद है। कुछ लोकल ट्रेन आनेवाले दिनों में शुरू हेागी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?