उपविकास आयुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनेकों योजनाओं का बैठक कर समीक्षा की गई

उपविकास आयुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनेकों योजनाओं का बैठक कर समीक्षा की गई

गोड्डा।

आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप विकास आयुक्त गोड्डा अंजलि यादव के द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, की समीक्षा पंचायतवार की गई। समीक्षा के क्रम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी को जल्द से जल्द लंबित योजनाओं को आपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में महोदया ने संबंधित अधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि ने लक्ष्य प्राप्ति में सुधार किया जाए। इसमें अपेक्षित परिणाम नहीं मिलने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मौके पर उपस्थित प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को चालू योजनाओं की अपने स्तर पर समय-समय पर समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सम्बंधित पदाधिकारियो को मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत लंबित योजनाओं को ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि योजना का चयन एवं क्रियान्वयन निश्चित समय अवधि में पूर्ण हो इसे सभी बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सुनिश्चित करायें। महोदया ने कहा कि पिछले साल की पेंडिंग पड़ी तीन योजनाएं (रेन वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर , शोक पीट निर्माण , कंपोस्ट पीट ) जो अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है, इन्हें 15 दिनों के अंदर पूर्ण किए जाएं अन्यथा संबंधितों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

मौके पर विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, JSLPS डीपीएम सुशील दास, एमआईएस नोडल ऑफिसर गौतम कुमार ठाकुर, सहित संबंधित लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?