नौवें दिन भी कोरोना संक्रमण के मरीजों में लगातार गिरावट, दो बुजुर्ग ने दम तोड़ी

नौवें दिन भी कोरोना संक्रमण के मरीजों में लगातार गिरावट, दो बुजुर्ग ने दम तोड़ी

गोड्डा।

जिले में आज सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों में नौवें दिन भी गिरावट देखी गई, हालांकि बुजुर्गों की मौतें अधिक हो रही हैं। आज भी भागलपुर जिला के 91 वर्षीय तथा गोड्डा जिला के 63 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई, अब मौत के आंकड़े इस जिले में 83 हो चुके हैं।हुई इस दो मौतों में से एक का इलाज लाइफ केयर हॉस्पिटल में चल रहा था वहीं दूसरे का इलाज सदर अस्पताल के कोविड डेडिकेडेड वार्ड में चल रहा था। संक्रमण गंभीर होने के कारण दोनों को बचाया नहीं जा सका। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तो कमी आई है लेकिन मौतें लगातार हो रही है। इसमें सबसे ज्यादा मौतें बुजुर्गों की ही मानी जा रही है। जिले में अधिकांश आइसीयू बेड भरे हुए हैं। इस कारण संक्रमण कम होने के बाद भी कोरोना को हल्के में लेने की भूल करना बड़ी मूर्खता होगी। सोमवार को यहां यहां सक्रिय मामले पहली बार 61 हो गया। यहां 781 सैंपल की जांच में 22 पॉजिटिव केस मिले। वहीं 18 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा ने बताया कि जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 83 हो गया है। बताया कि संक्रमण की रफ्तार में काफी कमी आई है जो जिले के लिए राहत की बात है। इधर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार जिले के दस अलग अलग केंद्रों में कोरोना की जांच हुई जिसमें गोड्डा सदर, सुंदरपहाड़ी, बोआरीजोर और महागामा प्रखंड में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिले हैं।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले भर में सरकार और गैर सरकारी अस्पतालों में कुल 562 बेड की व्यवस्था की गई है। इसमें सामान्य बेड 321, ऑक्सीजन बेड 166 और आइसीयू बेड 68 और वेंटिलेटर वाले सात बेड शामिल है। जबकि अभी जिले में सामान्य बेड 318 और ऑक्सीजन बेड 143 और आइसीयू 51 बेड सहित दो वेंटिलेटर बेड उपलब्ध हैं। कोविड केयर सेंटर सिकटिया में अभी एक भी मरीज नहीं हैं। जबकि शहर के लाइफ केयर में चार, शंकुलता हॉस्पिटल में आठ और संजीवनी हॉस्पिटल में एक मरीज भर्ती हैं। ललमिटया के डकैता मिशन हॉस्पिटल में 14 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। वहीं पोड़ैयाहाट के मर्सी कोविड हॉस्पिटल में तीन संक्रमितों का इलाज चल रहा है। बताया कि सदर अस्पताल स्थित कोविड डेडिकेडेड वार्ड में अभी 13 मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां ऑक्सीजन बेड चार और आइसीयू बेड सात खाली हैं।

तारीख : संक्रमित हुए : संक्रमण मुक्त हुए : मौत

15 मई 2021 : 41 : 34 : 01

16 मई 2021 : 45 : 23 : 01

17 मई 2021 : 32 : 126 : 00

18 मई 2021 : 33 : 71 : 00

19 मई 2021 : 20 : 92 : 01

20 मई 2021 : 26 : 83 : 03

21 मई 2021 : 30 : 45 : 02

22 मई 2021 : 09 : 31 : 01

23 मई 2021 : 12 : 25 : 00

24 मई 2021 : 22 : 18 : 02

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?